रविवार, 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच स्थानीय समयानुसार खेला जाना है। इस मुकाबले में जब दोनों टीमें मैदान पर होंगे तो श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट टीम छठी बार खिताब जीतने की जुगत में होगी जबकि पाकिस्तान (Pakistan) की टीम तीसरी बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाने का प्रयास करेगी।
इस मुकाबले से पूर्व क्रिकेट जगत के कई दिग्गज अपनी अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी मीडिया से अपना बयान साझा किया है। वसीम ने पाकिस्तान टीम को फेवरेट बताया है।
Wasim Akram के लिए पाकिस्तान की टीम है फाइनल के लिए फेवरेट
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Wasim Akram ने BBN सपोर्ट से बातचीत के दौरान कहा,”पाकिस्तान टीम का एशिया कप में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी में वो दम नहीं दिखा।
गेंदबाजी अच्छी थी, उम्मीद है कि वे अपनी गलतियों से सीखेंगे। लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि पाकिस्तान फाइनल के लिए फेवरेट है। लेकिन रोमांचक और युवा श्रीलंका टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता।”
मजबूत होकर फाइनल में लौटेगी पाक टीम
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज Wasim Akram ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा,“पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमी कह रहे हैं कि हमारा मध्य क्रम थोड़ा अनुभवहीन है, और रिजवान के आउट होने के बाद पिछले सुपर 4 गेम में इसका खुलासा हुआ था। लेकिन फाइनल में एक अच्छा विकेट होगा, उम्मीद है कि वे और मजबूत होकर वापसी करेंगे।”
फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे आजम
Wasim Akram ने अपनी बातचीत में पाकिस्तान के बाबर आजम के बारे में बात करते हुए कहा,“बाबर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और उसे सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत है। उन्होंने थोड़ा संघर्ष किया क्योंकि वह रनों की कमी को लेकर चिंतित हो सकते थे। लेकिन अच्छी बात यह है कि उन्होंने क्रीज पर समय बिताया है और किसी भी महान खिलाड़ी के लिए यह भी मायने रखता है। मुझे लगता है कि वह फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेगा।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एशिया कप 2022 में अपने बल्ले से नाकाम रहे हैं। उन्होंने अब तक 5 मुकाबले खेल कर सिर्फ 63 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधिक स्कोर के तौर पर 33 रन दर्ज हैं। उधर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि बाबर आजम का बल्ला फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेगा।