Asia Cup और T20 World Cup के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी भारतीय टीम, जानिए किन खिलाड़ियों को दी जगह

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं जहां पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा चुकी है जबकि 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी शेष है। साल के शेष बचे समय में भी भारतीय टीम के आराम करने की फुर्सत नहीं है उसे अगले 4 महीनों में 2 बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं।

इस दौरान सबसे पहले उसे एशिया कप और फिर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेना है। एशिया कप का आयोजन अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा जबकि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर 2022 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जाएगा।

कैसी होनी चाहिए वर्ल्ड कप के लिए टीम सुगबुगाहट शुरू

IND vs WI T20आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को एशिया कप में अपने खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा मौका मिलेगा। जबकि अभी से इन दोनों टूर्नामेंट के बारे में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी इस बारे में चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं।

ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एशिया कप और आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीमें चुनी हैं। जानिए सबकुछ Wasim Jaffer की टीमों के बारे में यहां पर…

एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं को उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में करना चाहिए शामिल जो हैं T20 के फ्रेम में

Wasim Jaffer

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Wasim Jaffer ने कहा,”एशिया कप में चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को नहीं चुनना चाहेंगे जो टी20 विश्व कप के लिए फ्रेम में नहीं हैं। आपको बिना किसी बदलाव के उनका समर्थन करने की आवश्यकता है। टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) के बीच एक विकल्प होगा।

यह देखा जाना बाकी है कि क्या वह टूर्नामेंट से पहले मैच फिटनेस हासिल कर पाते हैं। एक बैकअप विकल्प के रूप में आप पृथ्वी शॉ को चुन सकते हैं। राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) इस टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकते हैं। तब नटराजन भी दावेदारों में से एक होंगे।”

हार्दिक और जडेजा पर आलराउंडर के रूप में जताया भरोसा

Hardik Pandya

Wasim Jaffer ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते समय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। दूसरी तरफ उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भी टीम में जगह दी है।

जबकि यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) को भी टीम में शामिल किया गया है। वसीम जाफर की टीम में rohit के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करने उतरेंगे।

इन युवा खिलाड़ियों को नहीं दी अपनी टीम में जगह

Ishan KishanWasim Jaffer ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाली श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ओपनर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को शामिल नहीं किया है। श्रेयस अय्यर ने विंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है दूसरी तरफ ईशान किशन भी पिछले कुछ मुकाबलों के दौरान बेहतरीन ओपनिंग करते देखे गए हैं।

Wasim Jaffer ने चुनी एशिया कप और टी 20 विश्व कप के लिए प्लेइंग-XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

टीम के अन्य सदस्य: ऋतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक/संजू सैमसन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/दीपक चाहर

बैकअप: पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी और टी नटराजन।