IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी बेस्ट भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज से पहले सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है।

उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए साथ में यह भी बताया है कि आखिरकार उन्होंने प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को जगह क्यों नहीं दी है? अक्षर पटेल ने हाल ही में भारत के लिए बीते समय में टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अक्षर पटेल गुना चुनने के बाद जाफर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को भी टीम में जगह नहीं दी है।

वसीम जाफर ने प्लेइंग इलेवन का टि्वटर पर किया है खुलासा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर टीम का सिलेक्शन किया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को पारी की शुरुआत का जिम्मा दिया है। जबकि नंबर 3 पर उन्होंने बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा को रखा है।

नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए जाफर की टीम में विराट कोहली है और नंबर पांच पर जाफर ने शुभ्मन गिल को रखा है। शुभ्मन गिल ने हाल ही में भारत के लिए काफी तगड़ी क्रिकेट खेली है। जिसके चलते उन्हें वसीम जफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रखने का फैसला किया है।

वसीम जाफर की टीम में इस बल्लेबाज को मिला विकेटकीपिंग का मौका

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए वसीम जाफर ने जो टीम चुनी है उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत को जगह मिली है। भरत तकरीबन एक डेढ़ साल से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि, कभी-कभार उन्हें विकेटकीपिंग करने का मौका मिल जाता है। लेकिन अब जब टीम में ऋषभ पंत जैसा नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है तो संभवत उन्हें मौका मिलेगा।

वसीम जाफर ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा को रखा है, नंबर आठ पर बैटिंग के लिए उन्होंने आर अश्विन को जगह दी है। नंबर 9 पर कुलदीप यादव उतरेंगे। नंबर 10 पर मोहम्मद शमी और नंबर 11 पर मोहम्मद सिराज बैटिंग के लिए आएंगे।

ये भी पढ़ें :IND vs SA : विकेट लेने के बाद सिराज ने मनाया ऐसा जश्न कि लोगों को याद आ गए रोनाल्डो, देखें Video

इस कारण के चलते नहीं मिली अक्षर को प्लेइंग इलेवन में जगह

वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया है कि अक्षर पटेल को आखिरकार उन्होंने प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं रखा है। उनका साफ तौर पर कहना है कि कुलदीप यादव रिस्ट स्पिनर हैं। और भी कलाई के स्पिनर होने के कारण अपनी गेंदबाजी में अधिक से अधिक वेरिएशन ला सकते हैं।

कुलदीप यादव ने पिछले कुछ मुकाबलों में इसका शानदार उदाहरण भी पेश किया है। और यदि उन्हें पिच से मदद हासिल होती है तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को भारत की सरजमी पर मुश्किल में डालने में कामयाब होंगे।

वसीम जाफर द्वारा चुनी प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शुभ्मन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिला केएल राहुल का रिप्लेसमेंट, क्रिस गेल की तरह बड़ा बिग हिटर, खड़े खडे़ छक्का लगाने में महारत