IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने चुनी बेस्ट भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Aus) के बीच हाल ही में चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का समापन हुआ है और इसके बाद 17 मार्च से दोनों देशों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है।

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) पारिवारिक विशेषताओं के कारण पहले वनडे मुकाबले में टीम के साथ नहीं होंगे।

रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान पहले वनडे में हार्दिक पांड्या संभालते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होनी चाहिए इस बारे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी राय जाहिर की है।

वसीम जाफर ने ट्विटर पर शेयर की है टीम इंडिया की अपनी प्लेइंग इलेवन

आपको बताते चलें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन ट्विटर पर किया है।

भारत के कप्तान रोहित पहले वनडे मुकाबले में टीम के साथ नहीं होंगे ऐसी स्थिति में वसीम जाफर ने रोहित शर्मा की जगह पर शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा ईशान किशन को सौंपा है।

ये भी पढ़ें:“डबल सेंचुरी लगाने के बाद क्यों 3 मैच नहीं खेला”, रोहित शर्मा के पूछे सवाल पर ईशान किशन ने दिया मजेदार जवाब

वसीम जाफर की संभावित प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। जबकि नंबर चार पर वसीम जाफर ने बैटिंग के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम सुझाया है। इसके बाद नंबर पांच पर केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। उनके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन बल्लेबाजी के लिए आएंगे।

इस स्पिनर को चुना है वसीम ने अपनी टीम में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी के लिए वसीम जाफर ने यजुवेंद्र चहल की जगह पर कुलदीप यादव को बेहतर बताते हुए टीम में रखा है। दूसरी तरफ उन्होंने तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के कंधों पर डाला है।

वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, यजुवेंद्र चहल के अलावा शार्दुल ठाकुर और इमरान मलिक को टीम में नहीं रखा है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 से पराजित किया है। भारतीय टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना चुकी है और उसे 7 जून से इंग्लैंड में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्लूटीसी के फाइनल में मैदान पर भी उतरना है। जबकि 17 मार्च ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज भी शुरू हो रही है।

ये भी पढ़ें:ICC रैंकिंग में ईशान किशन की लंबी छलांग, दीपक हुड्डा को भी बंपर फायदा, जानिए शीर्ष पर कौन काबिज?