“उम्मीद है कि उसे न सिर्फ चुना जाएगा, बल्कि लंबा मौका मिलेगा..”, संजू सैमसन के बारे में बोले वसीम जाफर

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका से घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन किसी भी क्षण टीम की घोषणा की जा सकती है। इस बीच एक चर्चा चल रही है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज में नहीं होंगे।

अगर सच में राहुल और रोहित t20 टीम में नहीं होंगे तो उनके स्थान पर नए खिलाड़ियों का चुना जाना तय है। क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज अलग-अलग खिलाड़ियों के बारे में अपनी सलाह रख रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Vasim Jafar) ने भी संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए एक ट्वीट किया है।

वसीम जाफर ने संजू सैमसन के समर्थन में किया ट्वीट

वसीम जाफर ने संजू सैमसंग के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, “उम्मीद है कि संजू सैमसन श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों देशों के खिलाफ खेले जाने वाली t20 टीम का हिस्सा होंगे। साथ ही, उन्हें लंबे समय तक मौका दिए जाने की भी उम्मीद है।”

संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के लिए एक सुर में उठ रही हैं आवाजें

आपको बताते चले कि संजू सैमसन ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके समर्थन के लिए पिछले कुछ समय में एक स्वर में आवाजें उठी हैं। संजू सैमसन को राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए काफी कम मौके मिले हैं।

संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ t20 टीम में चुने जाने की पूरी उम्मीद है. लेकिन इस खिलाड़ी को कितने मौके मिलेंगे इस बारे में कुछ भी कह पाना नामुमकिन है। अब जब वसीम जाफर ने संजू सैमसन का समर्थन किया है तो कई फैंस संजू समर्थन में उतर आए हैं।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम अभी हाल ही में बांग्लादेश की सरजमी पर दो टेस्ट मुकाबले की सीरीज जीत कर आई है। भारतीय टीम को 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन किसी भी समय टी-20 टीम की घोषणा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें :श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को जगह मिलना मुश्किल, चयनकर्ता फिर कर सकते हैं नजरअंदाज