Indian Premier League 2022 : आईपीएल 2022 में लीग चरण के मुकाबले सिर्फ गिने-चुने ही शेष रह गए हैं। और अब तक सिर्फ गुजरात टाइटंस (GT) ही प्लेऑफ में जगह बना पाई है।
दूसरी तरफ सबसे अधिक बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस (MI) और इस मामले में नंबर दो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। जबकि प्ले आफ के लिए बची तीन जगहों के लिए सात टीमें होड़ में शामिल हैं। ऐसे में अब यहां पर जब लीग चरण के सिर्फ 10 मुकाबले रह गए हैं तो आईपीएल के दर्शकों को टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
आरसीबी को रखा प्ले ऑफ की रेस से बाहर
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने उन तीन टीमों के नाम गिनाए हैं जो प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहेंगे।
Wasim Jaffer के अनुसार गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। दूसरी तरफ चौथी टीम के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर होगी। इसी के साथ वसीम जाफर ने आरसीबी को प्ले ऑफ की रेस से बाहर रखा है।
पंजाब और दिल्ली कर सकते हैं क्वालीफाई
Wasim Jaffer ने क्रिकट्रैकर से बात करते हुए कहा “अगर राजस्थान रॉयल्स यहां से दो में से दो मैच हारती है तो काफी निराशा होगी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। मैं देख सकता हूं कि वह क्वालीफाई करेंगे। पंजाब और दिल्ली क्वालीफाई कर सकते हैं इनमें से एक टीम चौथे स्थान पर पहुंचेगी। मुझे लगता है कि आरसीबी अपने दरवाजे खुद बंद करेगी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।”
गौरतलब है कि शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी को 54 रनों से मात दी थी। ऐसे में इस मुकाबले को कमाने के साथ आरसीबी को 2 अंकों का नुकसान झेलना पड़ा है।
साथ ही उसका रन रेट भी डाउन हुआ है। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को अपना अगला मैच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स से खेलना है। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम अगर गुजरात को हरा भी देती है तो भी नेट रन रेट के फेर में उसे उलझना पड़ सकता है।