IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई को साउथहैंपटन में खेला जाएगा। पहले टी-20 मुकाबले से विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी नदारद रहेंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है।
पहले टी-20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। Wasim Jaffer ने जो टीम चुनी है उसमें युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम शामिल नहीं है।
रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर करेंगे टीम में वापसी
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण टेस्ट मुकाबला ना खेल पाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में वापसी करने के साथ कप्तानी करते भी दिखाई देंगे। तेज गेंदबाज उमरान मलिक को आईपीएल 2022 में किए गए अच्छे प्रदर्शन के इनाम के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने दो मुकाबले खेल कर एक विकेट प्राप्त किया था। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने उमरान मलिक को टीना चुनकर आवेश खान को जगह दी है।आवेश खान भारतीय टीम के लिए लगातार T20 मुकाबला खेल रहे हैं।
आवेश खान है जाफर की पहली पसंद
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात करते हुए Wasim Jaffer ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का चयन किया है।
टीम इंडिया का चयन करते हुए उन्होंने कहा,मैं रोहित शर्मा के साथ शुरुआत करूंगा, जो वापस आ रहे हैं और कप्तान होंगे; फिर इशान किशन, जो वास्तव में अच्छी फॉर्म में हैं, दीपक हूडा, फिर से बहुत अच्छे फॉर्म में, सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर, हार्दिक पांड्या नंबर 5, दिनेश कार्तिक नंबर 6, हर्षल पटेल नंबर 7, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और फिर दो तेज गेंदबाज।”
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Wasim Jaffer ने तेज गेंदबाजों को लेकर बात करते हुए कहा,“मैं निश्चित रूप से भुवनेश्वर कुमार को खिलाऊंगा। मैं आवेश खान को भी चुनूंगा क्योंकि उन्हें आराम दिया गया था। मुझे लगता है कि आवेश खेलेंगे और हर्षल पटेल ऑलराउंडर के तौर पर नजर आएंगे।”
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मुकाबला साउथहैंपटन में भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा। T20 सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद फिर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है।