लॉकडाउन की वजह से साफ हुआ मौसम, बंगाल के इस शहर से दिखी दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी

New Delhi: किसी ने शायद सही ही कहा कि दुनिया में प्रकृती से ज्यादा सुंदर जादूगर कोई और नहीं है। ऐसा हम इस लिए कह रहे क्योंकि हमे सोशल मीडिया पर प्रकृती की कुछ ऐसी खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली जिसने हमारा दिन खुशमय बना दिया। ये तस्वीरे थी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की।

जहां के लोगों ने अपने सुबह की शुरूआत प्रकृती के एक बेहद खूबसूरत नजारे के साथ की, ये दिलकश नजारा था, दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंघा का। जिसकी चोटियों पर सुबह के सूरज की लाली चढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। कंचनजंघा की इस सुंदरता को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के कई लोगों नेअपने फोन के कैमरे में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर सभी के साथ शेयर किया है।

इस नजारे की तस्वीरें कई लोगों ने शेयर की है,जिसमें एक अनीश मुंधरा हैं, जिन्होंने इस नजारे की एक तस्वीर अपने कमरे से शेयर की। जहां से आप नजारे का सबसे खूबसूरत हिस्सा देख सकते है। बता दें कि देश में पिछले ढेड़ महीने से लॉकडाउन लगा हुआ हैं, ऐसे पूरे देश में सब कुछ बंद हैं फैक्ट्री से लेकर बस, ट्रेन प्लेन सब कुछ बंद है। जिसकी वजह से लगातार होने वाली परेशानी लगातार सामने आ रही है। ऐसे में हजारों दुखों के बीच ये एक ऐसी खुशी हैं जिसे आज पहले से शायद ही किसी और ने महसूस किया होगा।

लॉकडाउन के कारण देश में पॉल्यूशन का लेवल 0 पर आ गया है, ऐसे में प्रकृति की खूबसूरती निखर कर सामने आ रही है। हर तरफ से लोगों को प्रकृती की सुंदरता दिख रही है। इससे पहले ऐसा ही एक नजारा कश्मीर के पीर – पंजाल रेंज में भी देखने को मिला था। दरअसल लॉकडाउन की वजह से मौसम बहुत ही साफ हो गया है, जिससी वजह से लोग प्रकृती के करीब आ गए है और इस लॉकडाउन के दिनों को अच्छे से यूज कर रहे है।