सम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए जानकारी दी है आने वाले 24 घटों में चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चक्रवात यास बुधवार को बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा। ऐसे में चक्रवात के टकराने के बाद भारी त’बा’ही से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
वहीं गृह मंत्रालय ने चक्रवात यास से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को आश्वासन दिया है कि मंत्रालय उनकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा। इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 26 मई की दोपहर को चक्रवात यास उत्तरी ओडिशा और बंगाल के तटों से टकराएगा।
Kendrapara & Jagatsinghpur Districts around the time of landfall.
♦ Strong surface winds (speed reaching 20-30 kmph) very likely over north Rajasthan, Haryana, Chandigarh & Delhi, Uttar Pradesh and West Madhya Pradesh on 25th.@ndmaindia pic.twitter.com/kKU0Wn6M8O— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 25, 2021
मौसम विभाग के अनुसार तूफान का असर बिहार, यूपी और झारखंड में भी देखने मे मिलेगा। पटना में मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के ऊपर से मूव करने की वजह से बिहार में भी तूफान का असर देखने को मिलेगा। बिहार में 27 मई तक बारिश की संभावना है. जमुई, नवादा, गया, भभुआ, औरंगाबाद, बिहार में 5 दिनों तक बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘यास’ का प्रभाव बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा। हालांकि, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा। ओडिशा में चक्रवाती तूफान के असर से भुवनेश्वर समेत कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है।