IND vs SA: T20 वर्ल्ड कप 2022 में आगामी रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (Team India vs South Africa) के बीच मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। दोनों टीमें फुल फॉर्म में नजर आ रही। एक तरफ जहां भारतीय टीम अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत चुकी है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका का भी विश्व कप में अब तक का सफर अच्छा रहा है।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका का एक मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था, जिसमें उसे केवल एक अंक से संतोष करना पड़ा था। वैसे अगर इस टूर्नामेंट पर निगाह दौड़ाई जाए तो टूर्नामेंट में कई मुकाबलों में अब तक बारिश का खलल पड़ चुका है। ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान बारिश हो सकती है या फिर नहीं इसके बारे में आर्टिकल में आगे चर्चा करते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारिश नहीं डालेगी खलल
आपको बताते चलें कि 30 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगी। जबकि मुकाबले में टॉस 4:00 बजे किया जाएगा।
पर्थ में खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान बारिश से जुड़ी संभावनाओं के बारे में बात की जाए तो मैच के समय यहां पर बारिश होने की उम्मीद बिल्कुल ना के बराबर है और मौसम भी साफ रहेगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। मौसम की मेहरबानी रही है कि भारत के अब तक के खेले गए दोनों मुकाबलों में बारिश का खलल नहीं पड़ा है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश के आसार थे लेकिन वहां पर भी बारिश नहीं हुई थी।
दक्षिण अफ्रीका का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है
आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो चुका है। उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने जिंबाब्वे (Zimbabwe) की टीम थी।
जहां पर मुकाबले को 9-9 ओवर का खेलने का निर्णय किया गया था। लेकिन मुकाबले के दौरान बारिश आ जाने के कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का निर्णय किया था। ऐसे में उस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा गया था।
30 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में होगा सुपर संडे
आगामी रविवार यानी की 30 अक्टूबर को सुपर संडे होने की पूरी संभावना है क्योंकि इस दिन भारत-दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के मुकाबले के अलावा पाकिस्तान और नीदरलैंड्स (Pakistan vs Netherlands) के बीच बीच मैच खेला जाना है।
वहीं, इसी दिन बांग्लादेश और जिंबाब्वे (Bangladesh vs Zimbabwe) के बीच भी मैच खेला जाएगा। ऐसे में अगला रविवार क्रिकेट फैंस के लिए सुपर संडे साबित हो सकता है।