दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज इस छोटी गलती से हुई ODI वर्ल्ड कप से बाहर, स्कॉटलैंड ने किया उलटफेर

1980 के दशक के आसपास वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 2023 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।

ज़िम्बाब्वे की सरजमी पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में उसे एक बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने पराजित किया। इसी के साथ उसका आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने का सपना चकनाचूर हो गया।

क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज के मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। मुकाबले की बात करो तो हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 181 रन बनाए थे। जिसे स्कॉटलैंड की टीम ने 6.3 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिल चुका है जहीर खान जैसा धाकड़ गेंदबाज, अकेले दम पर वर्ल्ड कप जिताने की रखता क्षमता

वनडे क्रिकेट हिस्ट्री में पहली बार वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी कैरीबियन टीम

वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब वेस्टइंडीज की टीम प्रतिभाग (हिस्सा नहीं ले रही होगी) नहीं कर रही होगी। वनडे वर्ल्ड कप के अब तक 12 संस्करण खेले गए हैं।

प्रत्येक संस्कार में वेस्टइंडीज की टीम ने शिरकत की है। लेकिन इस बार वह क्वालीफाई नहीं कर पाई है। आज के दौर में वनडे क्रिकेट में गर्त में जा चुकी वेस्टइंडीज की टीम क्लाइव लॉयड की अगुवाई में साल 1975 और साल 1979 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी है।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी रही निराशाजनक

स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज के मुकाबले में कैरीबियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 181 ने लगाए थे। इस दौरान उसके सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। मुकाबले में कम स्कोर बनाने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए जेसन होल्डर में सर्वाधिक 45 रन बनाए। जबकि रोमारियो शेफर्ड ने 36 रनों का योगदान दिया।

दूसरी तरफ विश्व क्रिकेट में दोयम दर्जे की मानी जाने वाली स्कॉटलैंड के लिए मुकाबले में ब्रैंडन मैकमुलेन‌ सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। मॉक वॉट, क्रिस सोल और ग्रीव्स को 2-2 विकेट मिले। साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत की सरजमी पर खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है।

दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज इस छोटी गलती से हुई ODI वर्ल्ड कप से बाहर

अगर इस बात का गौर किया जाए कि स्कॉटलैंड के खिलाफ दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम से कहां चूक हुई, जिससे उसे वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा तो वो खराब बल्लेबाजी रही।

दरअसल वेस्टइंडीज के शुरूआती बल्लेबाजों को थोड़ा टिककर खेलने की जरूरत थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके जिसके कारण उन्हें शुरूआती कुछ बड़े झटके लग गए। आलम यह रहा कि पूरी वेस्टइंडीज की टीम महज 43.5 ओवर की ही बल्लेबाजी कर सकी। अगर वेस्टइंडीज के शुरूआती कुछ बल्लेबाज अच्छे रन बनाते तो वेस्टइंडीज स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी और इस मुकाबले को अपने नाम कर सकती थी, हालांकि ऐसा नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें : भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान