सूर्यकुमार यादव के टीम की फाइनल में एंट्री, पृथ्वी शाॅ फिर हुए फ्लाॅप, चेतेश्वर पुजारा ने ठोका 59वां शतक

दिलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच 12 जुलाई को खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

अगर सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में पहली पारी में बढ़त के आधार पर वेस्ट जोन ने खिताबी मुकाबले में फाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को 2 विकेट से हरा दिया।

बारिश से धुले में कैसे वेस्ट जोन ने हासिल की जीत

गौरतलब है कि वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन के खिलाफ हुए मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले पारी में बल्लेबाजी करने आयी वेस्ट जोन की टीम 220 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके जवाब में सेंट्रल की बल्लेबाजी और लचर रही और वह पहली पारी में सिर्फ 128 रन बना सकी।

चेतेश्वर पुजारा ने ठोका सेंचुरी

वहीं दूसरे पारी में वेस्ट जोन के तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 133 रन की शानदार पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा ने 14 चौके और 1 छक्का निकला। पुजारा का यह 59वां फर्स्ट क्लास शतक है चेतेश्वर पुजारा ने अपने इस शानदार शतक की बदौलत यह बतला दिया कि वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं देने का फैसला चयनकर्ताओं का कहीं गलत तो नहीं।

वेस्ट जोन की तरफ से चेतेश्वर पुजारा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 52 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ का प्रदर्शन एक बार फिर बेहद ही निराशाजनक रहा। उन्होंने दूसरी पारी में महज 25 रन बनाए। इस तरह वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को 390 रन का लक्ष्य दिया था, हालांकि इसके बाद सेंट्रल जोन अपने दूसरे पारी में 128 पर चार था तभी बारिश आई और मैच ड्रा घोषित हुआ, लेकिन पहले पारी में ज्यादा रन बनाने के वजह से वेस्ट जोन को विजेता माना गया।

ये भी पढ़ें- 152 के स्ट्राइक से सचिन ने बल्ले से मचाई तबाही, ठोक डाले तूफानी 70 रन, शाहरुख खान के टीम की फाइनल में एंट्री