भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला आज, 20 फरवरी को खेला जा रहा है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में एक तरफ जहां टीम इंडिया शुरूआती दो मुकाबले जीत हासिल कर सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम तीसरा मुकाबला जीत हासिल कर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।
वेस्टइंडीज ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए 4 बड़े बदलाव
3RD T20I. West Indies won the toss and elected to field. https://t.co/e1c4fOY0JR #INDvWI @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। टीम इंडिया में आज चार बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
विराट कोहली, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। ऐसें में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।
आवेश खान को डेब्यू का मौका
Congratulations to Avesh Khan who is all set to make his T20I debut for India. @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/1vHk2QLDVM
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 में तेज गेंदबाज आवेश खान को डेब्यू का मौका मिला है। कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश खान को अंतिम एकादश में जगह दी। आवेश खान को डेब्यू कैप अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सौंपी।
ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर की एंट्री
भारतीय क्रिकेट फैंस को ऋतुराज गायकवाड़ का टीम इंडिया की तरह से खेलने का काफी इतंजार था। ऋतुराज बीते दो-तीन सीरीज से ही भारतीय टीम के साथ सफर कर रहे थें, लेकिन उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिल पा रही था। मौजूदा समय में टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है।
इसके साथ ही टीम के दो अहम खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 से बाहर हैं। ऐसे में पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ का एंट्री का चांस बढ़ गया था और आखिरकार आज उन्हें टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मौका मिल गया है।
इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर से ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद अब श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। बता दें, बीते दो मुकाबले में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला था।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
3RD T20I. India XI: R Gaikwad, I Kishan (wk), R Sharma (c), S Iyer, S Yadav, V Iyer, D Chahar, H Patel, S Thakur, A Khan, R Bishnoi https://t.co/e1c4fOY0JR #INDvWI @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान।
ये रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमेन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, फ़ेबियन एलेन, हेडन वॉल्श और डॉमिनिक ड्रेक्स।
ड्यू फैक्टर भी डालता है मैच के परिणाम में असर
ईडन गार्डन्स की पिच में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों के लिए भी बहुत कुछ मौजूद है, लेकिन पहले बल्लेबाजी करना यहां एक आदर्श निर्णय नहीं है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाती है।
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने अतीत में 10 में से 6 मैच जीते हैं और यही वजह है कि वेस्टइंडीज की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पिछले दो मैचों में एक बार पीछा करने वाली टीम ने मैच जीता एक बार पीछा करने वाली टीम ने मैच हारा।