IND vs ENG: T20 वर्ल्ड कप का सुपर -12 चरण समाप्त हो गया है। ऐसे में अब प्ले ऑफ के मुकाबले खेले जाने हैं। इस टूर्नामेंट के शुरुआती चरण से लेकर अब तक छोटी टीमों द्वारा कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। अपने शुरुआती दो मुकाबले हारने के बावजूद भी पाकिस्तान की टीम अंतिम- चार में पहुंचने में सफल रही है।
दूसरी तरफ आखिरी अंतिम चार की रेस में बरकरार रही दक्षिण अफ्रीका की टीम आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स के हाथों हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी। इन सब बातों के बीच चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है।
ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान का मुकाबला 9 नवंबर को होगा। पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 10 नवंबर को इंडिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती होगी।
मान लीजिए कि अगर इन मुकाबलों के दौरान बारिश होती है तो किस टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी। आजकल की जरिए आगे जानते हैं कि आखिरकार फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के लिए क्या समीकरण बनेंगे?
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ गरजा विराट कोहली का बल्ला, भारत ने दिया 185 रनों का लक्ष्य
अगर सेमीफाइनल में होती है बरसात तो किसे मिलेगा फायदा और किसे उठाना होगा नुकसान? (IND vs ENG)
आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश के चलते कई मुकाबलों में खलल पड़ा है। ऐसे में अब सेमीफाइनल से पहले ही क्रिकेट फैंस को बारिश की चिंता सताने लगी है। सेमीफाइनल मुकाबले में कोई भी नहीं चाहेगा कि बारिश का खलल पड़े और रोमांच फीका पड़े। लेकिन अगर ऐसा होता है तो क्या होगा।
अगर बारिश होती है तो न्यूजीलैंड को मिल सकता है फायदा
गौर करने वाली बात यह है कि अगर हम 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के समीकरणों को देखें तो अगर पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो कौन सी टीम फाइनल के लिए फेवरेट रहेगी? ऐसा भी हो सकता है कि न्यूजीलैंड की टीम डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे थे कि न्यूजीलैंड तालिका में 7 अंक हैं जबकि पाकिस्तान है अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा है। अगर इस मामले में आईसीसी के नियम पर गौर करें तो ऐसी कई नियम के अनुसार जिस टीम के अंक तालिका में सबसे अधिक अंक होते हैं उसी टीम को लाभ होता है।
‘रोहित सेना’ को हो सकता है बारिश का फायदा
मान लीजिए कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बारिश का खलल पड़ता है तो इसका सीधा असर इंग्लैंड पर पड़ेगा। इंग्लैंड के अंक तालिका में 7 अंक हैं। वहीं, भारतीय टीम अंक तालिका में 8 अंक अर्जित कर चुकी है।
अगर इस तरह के समीकरण बनते हैं तो भारतीय टीम सीधे तौर पर फाइनल में जगह बना सकती है। लेकिन इन सब बातों की बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आईसीसी ने प्लेऑफ के मुकाबलों के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था पहले से ही कर रखी है।
ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता