टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीन वनडे मैचों के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 44 रनों से परास्त किया है। भारत ने दूसरे वनडे मैच में मिली जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
भारतीय टीम की साल 2022 में ये पहली सीरीज जीत है। गौर करने वाली बात है कि टीम इंडिया ने विंडीज के विरुद्ध लगातार 11वीं एकदिवसीय सीरीज अपने नाम की है।
विंडीज के खिलाफ यह वनडे सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने एक टीम के विरुद्ध सबसे अधिक बार वनडे सीरीज जीतने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी कर ली है।
इस मामले में पाकिस्तान की बराबर पहुंची टीम इंडिया
आपको बता दें, इससे पहले भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में मात दी थी। अगर टीम इंडिया की बात करें तो उसने वेस्टइंडीज से पहले श्रीलंका के खिलाफ लगातार नौ वनडे सीरीज जीती थी।
तीन वनडे मैचों की दूसरे मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने विंडीज टीम को एक के बाद एक कुल चार झटके दिए।
अगर भारत की बल्लेबाजी पर नजर दौड़ाई तो सूर्यकुमार यादव ने अपने वनडे कैरियर की अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। उन्होंने 83 गेंदों का सामना करके इस मैच में सबसे अधिक 64 रन बनाए। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
जब मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने लगाई चहल को डांट
सीमित ओवरों के नियमित कप्तान के तौर पर अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की यह पहली वनडे सीरीज जीत है। आपको बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोहित शर्मा का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) पर झल्लाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के 45 वे ओवर का है।
इस दौरान रोहित शर्मा ने यजुवेंद्र चहल की गलत फील्डिंग पोजीशन को देख कर गुस्सा करते दिखाई। कप्तान रोहित में चहल से कहा, “क्या हुआ तेरे को भाग क्यों नहीं रहा है ठीक से?, चल उधर भाग। रोहित शर्मा की यह बात स्टंप माइक में कैद हो गईं।
देखें वीडियो
— Russell Muscle (@45_Anonymous_18) February 9, 2022
गौरतलब है भारत के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। भारत अब सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।