17 छक्के और 13 चौके…जब क्रिस गेल ने बल्ले से मचाई थी तबाही, महज 66 गेंद में ठोक दिया 175 रन

क्रिस गेल, क्रिकेट जगत का ऐसा नाम, जब बल्लेबाजी करने आता है तो अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। इस खिलाड़ी के नाम कई रिकाॅर्ड मौजूद हैं।

एक ऐसा ही रिकाॅर्ड इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए साल 2013 में 23 अप्रैल को बना था, जब क्रिस गेल ने अपने बल्ले से तूफानी प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों को हैरान कर दिया था। इस दौरान उन्होंने बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

बेंगलुरु के लिए बनाया था आईपीएल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए इस मुकाबले में सहारा पुणे वारियर्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला देखने आए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था।

इस दौरान उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान के साथ पारी की शुरुआत की थी। उस मुकाबले में क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए 199 मैच खेल झटक चुका 434 विकेट, अब दिल्ली कैपिटल्स ने महज 50 लाख में खरीद चली बड़ी चाल

सिर्फ 66 गेंदों पर उड़ाए थे 175 रन

क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिस गेल ने सहारा पुणे वारियर्स के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन कूटे थे। इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी ब्रेक किए थे।

क्रिस गेल ने 175 रनों की पारी के दौरान अपना शतक पूरा करने के लिए केवल 30 गेंदें खेली थी। उन्होंने अपनी 175 रनों की पारी के दौरान 17 छक्के भी लगाए थे इसके अलावा उनके बल्ले से 13 चौके भी निकले थे।

बैटिंग के बाद गेंदबाजी में भी किया था कमाल

आपको बताते चलें कि साल 2011 में सहारा पुणे वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal challengers Bangalore) के बीच खेले गए इस मुकाबले में 175 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले क्रिस गेल ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था।

उस मुकाबले में सहारा पुणे वारियर्स की टीम 9 विकेट खोकर केवल 133 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी। ऐसे में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम ने मुकाबले में 130 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिए क्रिस गेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें : आईपीएल नीलामी के बाद कौन सी टीम सबसे मजबूत और कौन नजर आ रही कमजोर, यहां देखें सभी 10 टीम की पूरी स्क्वाड