डेयरी का काम करने के लिए किसान ने खरीदा 30 करोड़ रुपये का हेलिकॉप्टर, देखने के लिए जुटी भीड़

जाहिर है कि आपने ये खबर ऊपर लिखी हुई हेडलाइन पढ़ कर ही खोली है। बता दें कि एक ओर जहां दिल्ली के बॉर्डर पर किसान धरना दे कर बैठे हुए है। वहीं महाराष्ट्र के एक किसान जनार्दन भोईर ने हाल ही में एक 7-सीटर हेलिकॉप्टर को 30 करोड़ रुपये में खरीदा है।

बता दें कि सोमवार के दिन जब महाराष्ट्र के भिवंडी के करीब वडपे गांव में जब खुले मैदान में ब्ल्यू कलर का यह हेलीकॉप्टर उतरा, तो वहां पर पूरे गांव के लोग इस हेलीकॉप्टर देखने आए। वहीं इसके साथ उन्होंने हेलीकॉप्टर के मालिक जनार्दन भोईर का वेलकम भी किया।

1 5

बता दें कि 55 साल के भोइर को मिट्टी से जुड़ा हुआ जमीन से प्यार करने वाला किसान माना जाता है। जानकारी के लिए जान लीजिए कि भोईर सिर्फ एक खेती किसानी करने वाले मालूमी किसान नहीं है, इसके अलावा वो एक बिल्डर और बिजनस मैन भी हैं। भोईर ने यह हेलिकॉप्टर अपने बिजनेस ट्रैवल को मैनेज करने के लिए खरीदा है।

अपने इस हेलीकॉप्टर खरीदने की वजह बताते हुए जनार्दन भोईर ने कहा कि “मैं एक किसान परिवार से आया हूं। कुछ साल पहले ही मैंने इस एरिया में बड़े बड़े गोदामों का निर्माण करने वाले रियल्टी बिजनेस में एंटर किया था। जिस चीज का मैने बिजनेस किया है, उसकी इस एरिया में काफी ज्यादा मांग है। इसके बाद मैंने एक डेयरी बिजनेस भी शुरू किया। मेरा वो बिजनेस अब करीब बहुत आगे तक पहुंच गया है। जिसके चलते मुझे गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे शहरों के लिए उड़ान भरनी पड़ती हैं। इन सब में मेरा बहुत ही सारा टाइम बर्बाद हो जाता है।

1 6

फिर उन्होंने आगे कहा कि अपने समय की बचत के लिए मैने अपने एक पायलट मित्र ने सुझाव लिया, जिसने मुझे बताया कि मैं अपनी घरेलू यात्राओं के लिए एक हेलीकॉप्टर खरीद सकता हूं, जो मेरे टाइम और बिजनेस दोनों को ही मैनेंज करेगी और बहुत ही लाभदायक भी साबित होगी। मुझे उनका ये आइडिया अच्छा लगा और मैंने अपने लिए एक हेलीकॉप्टर खरीद लिया।