IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से तीन मैचों की T20I श्रृंखला जीतने के बाद, भारत अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलने को तैयार है।
पहला मैच 4 मार्च को मोहाली में शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाना है। यह श्रृंखला भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक नए युग का भी प्रतीक होगी, क्योंकि रोहित शर्मा टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में अपना नया अध्याय शुरू करेंगे।
विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच
ये मैच इसलिए भी खास है क्योंकि महान क्रिकेटर विराट कोहली का ये 100वा टेस्ट मैच होगा। इसके चलते फैंस इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित थे। जिसके चलते फैंस ने BCCI से अनुरोध किया था कि ये मैच उन्हें देखने की अनुमति मिले। इसके बाद मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में 50% ऑडियंस को अनुमति दे दी गई थी।
शतक का सूखा खत्म करना चाहेंगे किंग कोहली
T20Is ✅
Preps begin for the Tests 👍👍#TeamIndia | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/SR1VkACfCW
— BCCI (@BCCI) March 1, 2022
क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि विराट अपने 100वें मैच में अपने शतक का सूखा भी ख़त्म करेंगे और टेस्ट क्रिकेट में अपना 28वां शतक लगाएंगे। साथ ही भारतीय टीम हर हाल में ये पहला टेस्ट अपने नाम कर 2022 में पहला टेस्ट मैच जीतने की कोशिश करेगी। इस टेस्ट के लिए सबसे अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अजर इशांत शर्मा को शामिल नहीं किया गया है। देखने वाली बात रहेगी कि टीम युवा खिलाडियों के साथ कैसा प्रदर्शन करती है।
कब खेला जाएगा IND vs SL पहला टेस्ट ?
IND vs SL पहला टेस्ट 4 मार्च से 8 मार्च तक खेला जायेगा। मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
कहां खेला जाएगा IND vs SL पहला टेस्ट ?
IND vs SL पहला टेस्ट मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
IND vs SL पहला टेस्ट कैसे देखे?
प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों स्टार स्पोर्ट्स 1/1HD/1 हिंदी/1HD हिंदी पर ये मैच लाइव देख सकते है वहीं हॉटस्टार पर IND vs SL पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।