NZ vs AUS: कब-कहां और कैसे देख सकते हैं टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

सेमीफाइनल में जीत के बाद फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं। ग्रुप-1 से लेकर फाइनल का सफर तय करने वाली न्यूजीलैंड की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में केवल एक ही मुकाबला हारी है। जबकि अपने ग्रुप-चरण के चार मुकाबले और एक सेमीफाइनल मुकाबला जीता है।

दूसरी तरफ पाकिस्तान जैसी फॉर्म में चल रही टीम को सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता दिखाकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि यह मुकाबला कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

finch vs kane 2

किन टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल मुकाबले में आमने सामने होंगी।

किस मैदान पर खेला जाएगा यह मुकाबला?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 14 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेड़ा जाना है।

मुकाबले की टाइमिंग क्या होगी?

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबला का टॉस भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे जबकि मुकाबले की पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड: T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसका पलड़ा होगा भारी? आकंड़े से समझिए

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किस प्लेटफार्म पर देखें?

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले के ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

आईसीसी T-20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में संभवत: इन टीमों के साथ उतरेंगे दोनों देश

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, टिम सेफर्ट, एडम मिल्ने।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्स, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जांपा और जोश हेजलवुड।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान