भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। होने वाले इस मुकाबले में एक तरफ जहां Team India सीरीज के पहले दो मुकाबले में जीत हासिल कर आज क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी तो वहीं दूसरी तरफ मेहमान वेस्टइंडीज टीम आज के मुकाबले में जीत हासिल करके अपना सम्मान बचाना चाहेगी।
शिखर धवन की वापसी से Team India को और मजबूती मिलेगी। Team India आखिरी ODI में वेस्टइंडीज को हरा कर सीरीज में उसे क्लीन स्वीप करना चाहेगा। Team India की सलामी बल्लेबाजी में थोड़ी दिक्कत रही है, वो शिखर के आने से खत्म हो जाएगी क्योंकि शिखर और रोहित शर्मा काफी समय से साथ में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे है और दोनों ने कमाल किया है।
शिखर की वापसी से बल्लेबाजी क्रम में करने होंगे कुछ बदलाव
सीनियर ओपनर धवन उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे, जो वनडे सीरीज की शुरुआत से चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब जब ये बाएं हाथ का बल्लेबाज वापस आ गया है, तो Team India को अपने विजयी संयोजन में कुछ बदलाव करने के लिए मजबूर होना होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच कहां खेला जायेगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे Friday (शुक्रवार 11 फरवरी) को दोपहर 1:30 बजे IST से शुरू होगा।
भारत (Team India) बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे मैच के लाइव कवरेज का प्रसारण कहां होगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ , स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी।
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Disney Plus Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
भारत (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले ही सीरीज में बढ़त बना लेने के कारण, रोहित टीम की प्लेइंग इलेवन में प्रयोग करने से पीछे नहीं हटेंगे। ऐसे में रवि बिश्नोई ODI में अपना डेब्यू करते हुए देखें जा सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज : शिखर धवन, रोहित शर्मा
मध्यक्रम : विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन
आल राउंडर : दीपक हुड्डा, दीपक चाहर
गेंदबाज : कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान