आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप का सुपर -12 चरण अपने अंतिम दौर में है। आगामी दो-तीन दिनों में इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि सेमीफाइनल मुकाबला किन- किन टीमों के बीच खेला जाएगा। ग्रुप-2 से पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि group-1 से इंग्लैंड अंतिम चार में जगह बना चुकी है।
रनों के लिहाज से अगर मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें तो इस बार टूर्नामेंट में ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नही मिल रहें हैं। अगर टीम इंडिया के अफगानिस्तान की खिलाफ बनाए गए 210 रनों को हटा दें तो। कोई भी टीम में इस टूर्नामेंट में बड़ा स्कोर नहीं खडा कर सकी है। मगर इस टूर्नामेंट में चौके छक्के जमकर लग रहे हैं।
आइए जानते हैं किस बल्लेबाज के नाम है। सबसे ज्यादा रन और किस दिन बाद में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट। किन बल्लेबाजों ने सबसे अधिक चौके-छक्के अब तक टूर्नामेंट में लगाए हैं।
ये भी पढ़ें- धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो
सबसे ज्यादा रन-
आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में इंग्लैंड के जोस बटलर सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक चार मुकाबलों की चार पारियों में सबसे ज्यादा 214 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका के निसांका का हैं। उन्होंने अब तक कुल 170 रन बनाए हैं।
सिक्सर किंग जोस –
यूएई और ओमान में खेले जा रहे हैं आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण में अब तक सबसे अधिक छक्के झरने की लिस्ट में जोस बटलर का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 12 सिक्स लगाए हैं। जोस बटलर के बाद इस लिस्ट में डेविड वीज़ हैं। डेविड के बल्ले से अब तक 8 छक्के निकल चुके हैं।
एक मात्र शतकवीर बटलर
मौजूदा विश्व कप में अब तक केवल एक ही शतक लगा है। वह भी इंग्लैंड के जोस बटलर ने लगाया है। बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए थे।
विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं हंसरंगा
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के गेंदबाज हसरंगा का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन है। उन्होंने अब तक 11 विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन चोट के चलते टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बावजूद खुश नहीं हैं कप्तान कोहली, ये रही वजह
डॉट बॉल्स में भी हसरंगा अव्वल
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा डेड बॉल डालने का रिकॉर्ड श्रीलंका के गेंदबाजों के नाम है। डॉट बॉल्स करने के मामले में श्रीलंका के हंसरंगा पहले नंबर पर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 70 डॉट बॉल डाली हैं। जबकि दूसरे नंबर पर उनके हमवतन लहिरु कुमारा हैं। लाहिरू भी अब तक 66 डॉट बॉल्स फेंक चुके हैं।
जीत के मामले में 100 प्रतिशत मिले हैं इन्हें
मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत का प्रतिशत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर दर्ज है। इंग्लैंड ने अब तक टूर्नामेंट में खेले सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में इंग्लैंड अब तक प्रतिशत जीत दर्ज कर चुका है।
पाकिस्तान के नाम भी 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। पाकिस्तान ने अब तक खेले अपने चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है।