ICC T20 World Cup: अक्टूबर-नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की धरती पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 टीमों के नाम फाइनल हो गए हैं।
इस टूर्नामेंट में 14 टीमों ने पहले ही जगह बना ली थी जबकि दो टीमें जिंबाब्वे (Zimbabwe) और नीदरलैंड (Netherland) भी क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऐसे में इस बार के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया में 16 टीमें किताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी।
अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी की उम्मीदें टूटी
वर्तमान में जिंबाब्वे की सरजमीं पर खेले जा रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जिंबाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) को 27 रनों से हरा दिया है। जिंबाब्वे ने मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 199 रन लगाए थे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।
नीदरलैंड ने USA को हराया
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए खेले जा रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को 7 विकेट से मात दी हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की टीम 38 रनों पर लुढ़क गई। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने ओवर शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 टीमों के नाम इस प्रकार हैं
सुपर 12 : भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड।
राउंड-1: वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, नामीबिया, संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, नीदरलैंड और जिंबाब्वे।
नीदरलैंड और जिंबाब्वे लीग स्टेज में रही है टॉप पर
Australia calling 📞
Netherlands have booked their spot in the ICC Men’s #T20WorldCup 2022 🤩 pic.twitter.com/lPJLQhrOCe
— ICC (@ICC) July 15, 2022
लीग स्टेज में जिंबाब्वे की टीम ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था। जिंबाब्वे की टीम ने पहले मैच में अमेरिका को 46 रन, सिंगापुर को 111 रन और जर्सी को 23 रनों से मात दी थी। जबकि अमेरिका की टीम दो मुकाबले जीतकर दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी।
The last team to qualify for the ICC Men’s #T20WorldCup 2022 💥
See you in Australia, @ZimCricketv 🤩
More 👉 https://t.co/OsuciyMrAR pic.twitter.com/q94G2PFlef
— ICC (@ICC) July 15, 2022
दूसरी ओर ग्रुप बी के मुकाबले में नीदरलैंड की टीम अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। नीदरलैंड की टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 52 रन से, हांगकांग को सात विकेट से और युगांडा को 97 रन से हराया था। जबकि अच्छे अच्छे रन रेट की वजह से पापुआ न्यू गिनी ने भी ग्रुप बी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अक्टूबर के महीने में होगी। सुपर -12 स्टेज से पहले राउंड वन के मैच खेले जाएंगे। राउंड वन में कुल 8 टीमें शामिल हैं। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुपों से दो-दो टीमें सुपर -12 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी।