भारतीय टीम ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में समाप्त हुए आईसीसी T20 विश्व कप टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। मगर इसके तुरंत बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने घरेलू टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को करारी शिकस्त देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। ऐसे में हर तरफ टीम के नए T20 फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा की हर तरफ तारीफ हो रही है इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने रोहित शर्मा के लिए एक बड़ी बात कही है।
प्रज्ञान ओझा ने कहा कि रोहित शर्मा के कप्तान बनने के पीछे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का काफी सहयोग है उन्होंने अपनी बातचीत में आगे कहा, ‘रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए बड़े कप्तान रहे, लेकिन इसके पीछे एडम गिलक्रिस्ट का हाथ है। उन्होंने रोहित का टैलेंट पहचानकर उन्हें डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद का उप कप्तान बनाया था।”
ये भी पढ़ें- क्या अब वन डे और टेस्ट में भी रोहित शर्मा को दे देनी चाहिए कप्तानी? ये रही तीन बड़ी वजह
आपको जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया की T20 फॉर्मेट की वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल कैरियर का आगाज डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की टीम के साथ किया था उस दौर में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी कर रहे थे।
पांच बार मुंबई को बना चुके हैं चैंपियन
भारत के T20 कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को अब तक 5 बार ट्रॉफी जीता चुके हैं। ऐसे में उनकी कप्तानी की तारीफ तो बनती है। उनके इस प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज उन्हें टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपने की मांग कर रहे हैं।
रोहित शर्मा ने 21 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में 56 रनों की पारी के दौरान 3 छक्के लगाने के साथ ही पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है उन्होंने अब तक कुल 161 छक्के लगाए हैं। जबकि भारत के खिलाड़ियों में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वह पहले स्थान पर हैं।
सलामी बल्लेबाजी का नहीं है कोई तोड़
रोहित शर्मा मौजूदा दौर के दुनिया के सबसे बड़े सलामी बल्लेबाज हैं इस बात में कोई सानी नहीं है। रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर गौर करें तो उन्होंने अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाया है। मौजूदा दौर में कोई दूसरा बल्लेबाज रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड के पास पहुंचता नहीं दिखाई दे रहा है।
टीम इंडिया की T20 फॉर्मेट में संभाल रहे हैं कमान
आईसीसी T20 विश्वकप अभी हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न हुआ है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। जिसके चलते उसे सुपर-12 चरण से ही बाहर होकर वापस लौटना पड़ा है। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट से इस्तीफा दे दिया है।
इसके बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को T20 फॉर्मेट का नया कप्तान चुना है और रोहित ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को तीन टी-20 मुकाबलों में बुरी तरह से पराजित किया है। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला है।