इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) इस सीजन में खेले गए 20 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 3 रनों के नजदीकी अंतर से परास्त किया है।
इस मुकाबले को जीतने के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेलकर टीम ने जीत हासिल कर ली है। ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गई है।
The Winning feeling of Kuldeep Sen, when he bowled a successful Last over for Rajasthan Royals. pic.twitter.com/kVLEYUrdru
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 10, 2022
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने अपने पहले ही मुकाबले के आखिरी ओवर में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants ) की टीम को जीत के लिए 15 नहीं बनाने दिए।
उन्होंने अपने इस ओवर की शुरुआत की 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन खर्च किया। दाहिने हाथ के इस गेंदबाज ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 35 रन के एवज में 1 विकेट लटकाया। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में लखनऊ के दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई।
राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस में था खरीदा
Playing his Debut IPL match
Defended 15 runs in Final over against Marcus Stoinis, Can’t even Imagine the pressure on this Young Lad in that Situation!
Well done Kuldeep Sen #LSGvsRR pic.twitter.com/L64Vjfv3em
— (@Shebas_10dulkar) April 10, 2022
आपको बता दें कि दाहिने हाथ के युवा गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था।
20 लाख में राजस्थान रॉयल्स के खेमे में शामिल हुए कुलदीप सेन का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के हरिहरपुर में हुआ था। खिलाड़ी को फर्स्ट क्लास और टी-20 क्रिकेट खेलने का एक्सपीरियंस है।
सिर्फ़ 8 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था क्रिकेट
लखनऊ के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) के कुल 5 भाई-बहन है। उन्होंने महज 8 वर्ष की आई में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इनके क्रिकेट कैरियर की खास बात यह है कि इन्होंने जिस एकेडमी ने प्रवेश लिया था उसे एकेडमी ने कुलदीप सेन की फीस माफ कर दी थी। इसी के बाद उन्होंने साल 2018 में रणजी ट्रॉफी के दौरान अपना प्रथम श्रेणी का पहला मुकाबला खेला था।
मध्य प्रदेश के पूर्व कप्तान की कुछ ऐसी है इस खिलाड़ी के बारे में राय
मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान देवेंद्र बुंदेला ने कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) के बारे में बातचीत करते हुए कहा,”हमने उन्हें जूनियर स्तर पर देखा और हमारे चयनकर्ता और टीम प्रबंधन उनके प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए और इसलिए हमने उन्हें सीनियर टीम के लिए ड्राफ्ट करने का फैसला किया वह कुछ समय के लिए सर्किट में रहे हैं और उनके पास काफी तेज गति है।”
डेब्यू मुकाबले में लिए थे 5 विकेट
कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने अपने डेब्यू मुकाबले में पंजाब के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट चटकाए थे। उस सीजन में इस युवा खिलाड़ी ने कुल 25 विकेट अपने नाम किए थे।
मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बुंदेला ने कहा,”उनकी लंबाई अच्छी है वह बेहतरीन आउटस्विंगर करते हैं और फिटनेस के मामले में भी वह बहुत खास है। सीमित ओवरों के प्रारूप में वह बल्ले से भी कारगर हो सकते हैं और उनमें सिक्सर्स मारने की मारक क्षमता है।”