भारत को आज इंग्लैंड के साथ दूसरा टी20I खेलना हैं। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज और ODI सीरीज Virat Kohli के लिए छोटे प्रारूप में आखिरी मौका हो सकती हैं। Virat Kohli आम तौर पर नम्बर तीन पर खेलते है। भारत के पास अभी इस पोजीशन के लिए ढेर सारे दावेदार है अगर विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो वह अपनी जगह खो सकते है।
फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका प्लेइंग इलेवन में होना पक्का है। Virat Kohli के लिए जगह बनाने के लिए पहले मैच की टीम में से किसी न किसी को कुरबानी देनी होगी। वह खिलाड़ी ईशान किशन हो सकते है।
Virat Kohli के लिए जगह बनाने के लिए ईशान किशन को किया जा सकता है बाहर
वैसे तो ईशान किशन बतौर ओपनर टीम के लिए खेलते है। पर जिस हिसाब से दीपक हुड्डा ने पिछले कुछ समय में प्रदर्शन किया है। टीम उनसे भी सलामी बल्लेबाजी करवा सकती है। जिससे ईशान किशन को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
पिछले मैच में दीपक हुड्डा ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने एक अद्भुत पारी खेली थी। इतना ही नहीं उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एक मैच में ओपनिंग भी की थी। आयरलैंड के खिलाफ उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का भी खिताब मिला था।
दीपक हुड्डा रोहित शर्मा के साथ कर सकते है ओपनिंग, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे विराट कोहली
ऐसे में Virat Kohli के लिए नंबर तीन पर जगह बनाने के लिए प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन को हटाया जा सकता है। वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले दीपक हुड्डा से ओपनिंग करवाई जा सकती है।
विराट के बाद नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव नज़र आयेंगे। उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय है। पिछले मैच में उनके बल्ले से भी शानदार पारी आई थी।