केन विलियमसन की छुट्टी के बाद कौन बनेगा SRH का अगला कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे प्रबल दावेदार

केन विलियमसन: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आईपीएल 2010 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल खेलने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर की शाम तक रिटेन किए और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट देने को कहा था।

ऐसे में जिस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की लिस्ट सार्वजनिक हुई तो उस टाइम सभी हैरत में पड़ गए। आई पी एल 2022 के सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) का रिटेन किए गए खिलाड़ियों के लिस्ट में नाम नहीं था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2023 के आईपीएल के लिए क्योंकि कप्तान को रिलीज करने का फैसला किया है। केन विलियमसन को रिलीज करने के बाद निश्चित तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को नए कप्तान की तलाश होगी।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी मिनी ऑक्शन के जरिए खिलाड़ी को खरीद कर कप्तान बनाएगी या फिर टीम में मौजूद किसी खिलाड़ी को टीम की कमान देगी। इन सभी सवालों के जवाब खोजने से पहले इस बात की चर्चा करनी जरूरी है कि आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने कीवी कप्तान की छुट्टी किस वजह से की है।

अंक तालिका में फिसड्डी रही थी SRH

अगर टीम के पिछले सीजन में किए गए प्रदर्शन पर गौर करें तो लगातार दो मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बैक टू बैक पांच मुकाबले अपने नाम किए थे। मगर, इसके बाद सनराइजर्स की टीम शानदार प्रदर्शन करने में विफल रही और 10 टीमों में उसे अंक तालिका में आठवें पायदान पर जगह मिली।

केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2022 के आईपीएल में 14 मुकाबले खेलकर महज छह मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।

इस बार तरोताजा नजर आएगी सनराइजर्स हैदराबाद

शायद, इन्हीं वजहों के कप्तान केन विलियमसन की मिनी ऑक्शन से पहले टीम से छुट्टी कर दी गई है। सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी ने टीम के कप्तान सहित कई अन्य खिलाड़ियों को भी रिलीज किया है। ऐसे में हैदराबाद की टीम अगले सत्र में बिल्कुल फ्रेश नजर आने का प्रयास कर रही हैं।

पिछले सीजन में इन तीन खिलाड़ियों को किया गया था रिटेन

आपको बताते चलें कि पिछले सीजन में सनराइजर्स की टीम ने कप्तान केन विलियमसन, उमरान मलिक और अब्दुल समद को रिटेन किया था। कप्तान विलियमसन को रिटेन करने के बदले फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ की बड़ी राशि चुकाई थी। दूसरी तरफ अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ों रुपयों में रिटेन किया गया था।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता

पिछले आईपीएल में विलियमसन का बल्ला रहा था खामोश

आई पी एल 2022 में केन विलियमसन का बल्ला और कप्तानी का जादू नहीं चला था। उन्होंने पिछले सत्र में 13 पारियों में 19 की औसत और 93 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 216 रन बनाए थे। उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम पर भी पड़ा था। तीन पिछले सत्र में 10 टीमों की अंक तालिका में आठवें पायदान पर थी। इतना ही नहीं पिछले 2 सत्रों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है जिसके कारण टीम ने उन्हें रिलीज करने का निर्णय लिया है।

किसको कप्तान बनाएगी हैदराबाद की फ्रेंचाइजी?

कीवी कप्तान केन विलियमसन को रिलीज करने के बाद निश्चित तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी नए कप्तान की तलाश में जुट गई होगी।

केन विलियमसन और निकोलस पूर्ण को रिलीज करने के बाद हैदराबाद के पर्स में 25 करोड़ आ गए हैं। आई पी एल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए 42.25 करोड़ का पर्स होगा। इन सबके बीच हैदराबाद की फ्रेंचाइजी किसे अपना कप्तान बनाएगी? यह सवाल लगभग सभी के जेहन में है।

क्या सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी केन विलियमसन को ऑक्शन में कम कीमत पर खरीद कर दोबारा टीम की कप्तानी सौंप सकते हैं? या फिर किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा। सनराइजर्स की कप्तानी के लिए भुवनेश्वर एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं उन्होंने केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाली है। ऐसे में टीम प्रबंधन आई पी एल 2023 के भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को अपना कप्तान बना सकती है।

इन पर भी निगाह रख सकती है सनराइजर्स

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2023 के आईपीएल के लिए कुल 12 प्लेयरों को टीम से रिलीज करने का फैसला किया है। ऐसे में माना जा सकता है कि सनराइजर्स का टीम मैनेजमेंट अगले सत्र के लिए बिल्कुल नई टीम बनाने के प्रयास में हैं। इसी कड़ी में सनराइजर्स की टीम नए कप्तान की तलाश में भी होगी।

इन सब बातों के बीच में सनराइजर्स की टीम इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben stocks) को अपना कप्तान बना सकती हैं। स्टोक्स ने हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को विजेता बनाया है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स से रिलीज किए गए मयंक अग्रवाल पर भी सनराइजर्स की टीम दांव खेल सकती है।

ये भी पढ़ें- 3 कारण, रोहित शर्मा को छोड़ देनी चाहिए टीम इंडिया के T20 की कप्तानी, आखिरी सबसे अहम