बांग्लादेश दौरे पर कौन होगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? राहुल या धवन में से किसे मिलेगा मौका

न्यूजीलैंड का दौरा समाप्त करने के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के जरिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व विराट कोहली (Virat Kohli) वापसी कर रहे हैं।

भारतीय टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू करना चाह रही है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कप्तान रोहित शर्मा की ओपनिंग पार्टनर की खोज करना चाहेंगे।

कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत के लिए टीम में केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी मौजूद हैं। इससे पहले यह दोनों खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर चुके हैं।

ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि रोहित के साथ इस सीरीज में कौन सा खिलाड़ी है ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकता है।

काफी एक्सपीरियंस है शिखर धवन के पास

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत साल 2013 में करनी शुरू की थी। तब से लेकर अब तक यह दोनों भारत के लिए कई बार पारी की शुरुआत कर चुके हैं।

शिखर धवन के टीम में रहते हुए टीम इंडिया ने साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। Rohit और धन की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई मुकाबलों में सफलता दिलाई है।

साल 2015 के वर्ल्ड कप में भारत के लिए बनाए थे सबसे अधिक रन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 412 रन निकले थे।

कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन विकेटों के बीच अच्छी दौड़ लगाते हैं। और जब शिखर धवन चोट के कारण टीम से बाहर हुए थे उनके स्थान पर मध्यक्रम में खेलने वाले केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी संभाली।

भारतीय टीम के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 164 वनडे मुकाबलों में 6775 रन बनाए हैं। इन मुकाबलों के दौरान उनके बल्ले से 17 शतक भी निकले हैं। मौजूदा समय की करें तो मौजूदा समय में शिखर धवन 36 साल के हो चुके हैं, फिर भी वे मैदान में काफी फुर्तीले दिखाई पड़ते हैं।

मान लीजिए कि अगर बांग्लादेश के दौरे पर उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत का मौका मिलता है तो वे बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें- बेहद खराब रही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत, बेंच पर ही बिताना पड़ा पूरा न्यूजीलैंड दौरा

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वी टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट में मैदान पर नजर आते हैं। कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी का आगाज करते हैं।

टीम के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन लंबे अरसे से टेस्ट और टी20 से बाहर चल रहे हैं ऐसे में उनके स्थान पर rohit के साथ पारी की शुरुआत का जिम्मा राहुल के ही कंधों पर था। केएल राहुल अब तक भारत के लिए 45 वनडे मुकाबले खेलकर 1665 रन बना चुके हैं इस दौरान उनके बल्ले से कुल 5 शतक भी निकले हैं।

बांग्लादेश के दौरे पर ऐसी हो सकती है भारत की ओपनिंग जोड़ी

मान लीजिए कि अगर टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के दौरे पर अनुभव को तरजीह देना चाहते हैं तो ऐसे में वे शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

जबकि अगर भी युवा खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका देना चाहते हैं तो ऐसे में केएल राहुल रोहित शर्मा के पार्टनर बन सकते हैं।

मगर आपको बताते चलें कि आईसीसी के टूर्नामेंट में शिखर धवन का बल्ला जमकर आग उगलता है। ऐसे में आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को प्रबल करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत के लिए शिखर धवन के साथ जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में डेब्यू के लिए तैयार 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे, क्रिकेट जगत में पिता जैसा कमा सकते हैं नाम