श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई कप्तान की मुश्किल, विराट कोहली लौटे तो कौन होगा प्लेइंग XI से बाहर?

श्रेयस अय्यर शुक्रवार को अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने। इसके चलते वह एक एक शानदार सूची में शामिल हुए, जिसमें महान लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली शामिल हैं।

ग्रीन पार्क में हासिल की उपलब्धि

images 2021 11 26T154736.572

मुंबई के वर्ली इलाके के रहने वाले इस शानदार दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की।

अय्यर ने अपने शानदार पारी के दौरान 171 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। उन्हें टिम साउदी ने आउट किया।

कप्तान की मुश्किलें बढ़ी

images 2021 11 26T155105.443

श्रेयस के इस प्रदर्शन के चलते टीम के कप्तान विराट की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि विराट के रेस्ट में होने के कारण श्रेयस को टीम में जगह दी गई थी। अब अगर अगले मैच में विराट की वापसी होती है तो श्रेयस के प्रदर्शन के आधार पर मध्यक्रम का एक बल्लेबाज को टीम से निकालना होगा। विराट भारतीय टीम के कप्तान है तो उनका टीम में होना तय है। ऐसे में चेतश्वर पुजारा या अभी के कप्तान अजिंक्या की जगह खतरे में पड़ सकती है।अब देखने वाली बात होगी कि श्रेयस के प्रदर्शन की बदौलत उनको अगले टेस्ट में जगह मिलती है या नहीं।

चेतश्वर पुजारा और अजिंक्या को नहीं हटाया जायेगा

images 2021 11 26T155202.905

VVS लक्ष्मण से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केवल श्रेयस की एक अच्छी पारी के बदौलत टीम के दो एक्सपेरेंसड खिलाड़ियों की जगह को खतरे में नही डाला जायेगा। उनका मानना था कि अगले मैच में भी चेतश्वर और अजिंक्या होंगे। जबकि श्रेयस को विराट के बदले ही भविष्य में खेलने की जगह मिलेगी मतलब ये जब तक भारत के सभी खिलाड़ी फिट है तब तक श्रेयस की प्लेइंग इलेवन में जगह मुश्किल ही है।

ये भी पढ़ें- वसीम जाफर ने की भविष्यवाणी, बताया भारत और न्यूजीलैंड में कौन जीतेगा कानपुर टेस्ट?