भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 27 फरवरी को धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी, हालांकि दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम आज के मुकाबले में जीत हासिल कर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।
चोटिल ईशान किशन का खेलना मुश्किल
वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो मौजूदा समय में टीम इंडिया पूरी सीरीज में चोटिल खिलाड़ियों के संकट से जूझती हुई नजर आ रही है। अब सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन भी चोटिल हो गए हैं। उन्हें लाहिरू कुमारा के बाउंसर पर सिर पर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर का स्कैन किया गया।
मयंक अग्रवाल को मिल सकता है रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका
फिलहाल उनकी (ईशान किशन) ताजा अपडेट क्या है, ये अभी साफ नहीं है। वहीं बीसीसीआई स्कैन के परिणाम का इंतजार कर रहा है, हालांकि माना जा रहा है कि तीसरे टी20 में ईशान किशन नहीं खेलेंगे। ऐसे में अब यह सवाल उठता है ईशान किशन के नहीं खेलने पर रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग करेगा। बड़ी बात ये भी है कि रुतुराज गायकवाड़ भी पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। उन्हें कलाई में चोट लगी थी।
ऐसे में अब पूरी संभावना है कि मयंक अग्रवाल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकता है। बता दें, मयंक अग्रवाल को हाल ही में टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
मंयक अग्रवाल को अगर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में मौका मिलता है तो टी20 में ये उनका डेब्यू होगा क्योंकि मंयक अग्रवाल अब तक टीम इंडिया की तरफ से 5 वनडे और 19 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, हालांकि उन्हें अब तक टीम इंडिया की तरफ से टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला है।