भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम को मिली 7 विकेट की करारी हार के बाद भारत के हर किसी क्रिकेट फैंस के चेहरे पर निराशा का भाव साफ देखा जा सकता है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मेहमानों को इस मुकाबले में धूल चटा कर पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज स्कोर 2-2 से ड्रा कराने में सफलता पाई है।
ऐसे में अब ऐसे अब टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट फैंस के निशाने पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आ गए हैं। उन्हें इस बात को लेकर सफाई देनी पड़ गई है कि आर अश्विन को नजरअंदाज करके शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को क्यों टीम में चुना गया?
…तो इस वजह के के चलते शार्दुल को अश्विन पर मिली तरजीह
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले में आर अश्विन (R Ashwin) की बजाए शार्दुल ठाकुर को अंतिम- 11 में चुनने को लेकर कहा,” अंत में, आप हमेशा चीजों को देख सकते हैं और अपनी टीम के कॉम्बिनेशन को देख सकते हैं। शार्दुल ने इन मैचों में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।’
Rahul Dravid ने कहा, ‘अश्विन जैसे खिलाड़ी को टेस्ट मैच में नहीं रखना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन जब हमने पहले दिन विकेट की ओर देखा, तो उस पर घास भी काफी अच्छी थी। हमें लगा कि इसमें तेज गेंदबाजों के लिए काफी संभावनाएं हैं। मैच के आखिरी दिन तक भी विकेट पर ज्यादा स्पिन नहीं थी। चाहे जैक लीच ने गेंदबाजी की हो या रवींद्र जडेजा ने।’
जानिए स्पिनर के बारे में क्या कहा Rahul Dravid ने
टीम इंडिया के कोच Rahul Dravid ने मौसम को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहां सूरज के लंबे समय तक के लिए ना निकलने के कारण विकेट उतना नहीं टूटा जितना की उम्मीद जताई जा रही थी। Rahul Dravid ने आगे कहा,’ पांचवें दिन पीछे मुड़कर देखना और यह कहना आसान है कि चौथी पारी में दूसरा स्पिनर होना अच्छा होता, लेकिन यह साबित करने के लिए हमारे पास कोई सबूत नहीं है।’
गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद चौतरफा भारतीय टीम की आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी राय जाहिर करते हुए कहा था,‘भारत के सामने कई मसले हैं। टॉप छह बल्लेबाजों में पुजारा और पंत ही रन बना पा रहे हैं। जडेजा अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, लेकिन शीर्षक्रम को रन बनाने होंगे। चौथी पारियों में गेंदबाजी भी खराब है।”