साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन को क्यों नहीं मिली जगह? हरभजन सिंह ने बतायी बड़ी वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कमान संभालते हुए बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को पिछले हफ्ते चुनी गई भारतीय T20 टीम में जगह नहीं मिली। 5 मैचों वाली T20 सीरीज भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेलेगी।

संजू सैमसन को राष्ट्रीय टीम में न चुने जाने से टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) बिल्कुल भी हैरान नहीं है। उनका साफ तौर पर मानना है कि संजू सैमसन ने नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए जितने रन चाहिए थे उतने नहीं बनाए हैं।

ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 के प्रदर्शन से बना चुके हैं राष्ट्रीय टीम में जगह

Hardik Pandyaआपको बता दें कि पिछले दिनों ही चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टी-20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन किया है। इस टीम में Harbhajan Singh का नाम शामिल नहीं है।

जबकि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक लगभग 3 साल बाद टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह पा चुके हैं।

इस वजह से टीम में जगह बनाने से चूक गए सैमसन

Harbhajan Singh
वर्तमान सत्र में संजू सैमसन के प्रदर्शन प्रदर्शन पर बात करते हुए Harbhajan Singh ने स्पोर्ट्सकीड़ा नाम की वेबसाइट से कहा,” सैमसन में काफी पोटेंशियल है, लेकिन उन्होंने उतने रन नहीं बनाए हैं। उन्होंने 20 और 30 के कुछ स्कोर बनाये हैं लेकिन फिर अपनी लापरवाही के कारण आउट हो गए हैं। उन्होंने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों के खिलाफ अपना विकेट कई बार गिफ्ट में दिया है। अगर उन्होंने 30 के बजाय 70 रन के स्कोर बनाये होते, तो वह भारतीय स्क्वाड में होते।”

गौरतलब है कि संजू सैमसन वर्तमान में आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम की अगुवाई कर रहे हैं और उनकी अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने क्वालीफायर टू का मुकाबला जीतकर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली। जहां पर राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: राजस्‍थान रॉयल्‍स के फाइनल में पहुंचने पर कप्तान संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान