टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बहुत ही कम समय में अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। मगर वर्तमान में चोट के चलते उनकी प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है।
हार्दिक पांड्या आईपीएल साल 2021 के दूसरे हाफ में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं कर सकते इसके बाद यूएई में खेले गए टी-20 विश्वकप में भी हार्दिक पांड्या बल्ले से नाकाम रहे। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। अपने खराब प्रदर्शन के चलते हार्दिक पांड्या आलोचकों के निशाने पर है। शायद इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में चयनकर्ताओं ने जगह नहीं दी है।
हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म पर बात करते हुए भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दो ऐसे खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं जो भविष्य में हार्दिक पांड्या का विकल्प साबित हो सकते हैं।
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर के लिए दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार का नाम लेकर कहा कि इन दोनों को भविष्य के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर फोकस करना चाहिए। जिससे हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा किया जा सकता है।
भारत के पास हार्दिक पांड्या का बैकअप है पहले से मौजूद
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर स्पोर्ट तक न्यूज़ चैनल पर अपनी राय रखते हुए कहा, बिल्कुल टीम इंडिया के पास बैक-अप है। आपने हाल में दीपक चाहर को देखा, उन्होंने साबित किया कि वह एक ऑलराउंडर बन सकते हैं।
आपने भुवनेश्वर कुमार को वह मौका ही नहीं दिया। दो-तीन साल पहले जब भारत श्रीलंका में खेल रहा था तब भी मैच की परिस्थितियां दूसरे वनडे जैसी थीं, भारत ने सात-आठ विकेट गंवा दिए थे और धोनी के साथ मिलकर भुवी ने टीम को जीत दिलाई थी।चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में नॉटआउट 69 रनों की पारी खेली थी।
आपने इस बारे में कभी सोचा ही नहीं, लेकिन ये दोनों ऑलराउंडर हो सकते हैं। इनमें बैटिंग टैलेंट है। आप बस एक शख्स पर फोकस करके बैठे हैं. पिछले दो-तीन सालों में यह हुआ कि जिन्हें मौका मिलना चाहिए था, उनको मौका ही नहीं मिला।”
वेंकटेश अय्यर ने किया डेब्यू
गौरतलब है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेल रही है इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में व्यंकटेश अय्यर ने अपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है।
ये भी पढ़ें- 5 ऑलराउंडर जो हार्दिक पांड्या के लिए बन सकते हैं खतरा, आखिरी खिलाड़ी सबसे प्रबल दावेदार
इस मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद पहली ही गेंद पर चौका मारकर अपने इरादे जाहिर किये मगर अगली ही गेंद पर वह विकेट गवां बैठे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया के लिए एक ऑलराउंडर के तौर पर अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं तो उन्हें नियमित तौर पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।