टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव की जगह क्यों मिलना चाहिए ईशान किशन को मौका? जानिए वजह

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की विश्व कप में पहली हार के बाद से ही प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल उठ रहें हैं। उसमें से एक सवाल जो बार बार सबके ज़ेहन में आ रहा है वो है कि फॉर्म में होने के बावजूद ईशान को न खिलाना।
ईशान सूर्यकुमार से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

वार्म अप में लय में नज़र आये

images 2021 10 25T230227.104

किशन ने विश्व कप के पहले वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 43 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली थी। दूसरी ओर, सूर्यकुमार ने दुबई में अब तक देखे गए सबसे सपाट ट्रैक में से एक पर खेलने के बावजूद सिर्फ 8 रन बनाए थे।
कल के मैच में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए यदि वह सुपर -12 चरण के कुछ मैचों में अपना फॉर्म वापस नहीं ला पाते है तो ईशान को उनकी जगह खिलाना एक बेहतर विकल्प होगा।

भारत के पास केवल दो बाएं हाथ बल्लेबाज़

images 2021 10 25T230554.852

चूंकि भारत के शीर्ष तीन स्थान दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरे हुए हैं । सूर्यकुमार भी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। कल शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद भारत के काम लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन ही आया था। सूर्यकुमार की टीम में जगह मतलब टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज केवल ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा होंगे। पर अगर सूर्य की जगह ईशान को रखा जाता है तो भारत लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन का भी फायदा उठा सकता है। किशन शीर्ष या मध्य क्रम में सही विकल्प हो सकते हैं।

आईपीएल में भी बल्ले से मचाया था धमाल

images 2021 10 25T230321.661

आईपीएल में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर आखिरी मैच में जब मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था। यह करो या मरो का मैच था जिसे मुंबई इंडियंस को करीब 170 रनों से जीतना था। मुंबई प्लेऑफ में तो नहीं पहुंच पाई लेकिन इस मैच में ईशान किशन के बल्ले ने खूब धमाल मचाया। किशन ने इस मैच में सिर्फ 32 गेंदों में 84 रन बनाए।