आगामी महीने की 12 तारीख से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कुछ दिनों पहले कर दी गई थी। जबकि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने तैयारियों के लिए भारत के खिलाफ 18 खिलाड़ियों वाली टीम घोषित की है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाने वाली इस सीरीज के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी सीजन में अपनी शुरुआत करेगी। दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन वनडे और 5 टी20 मुकाबले भी खेलेगी।
मेजबान टीम भारत के खिलाफ यहां पर करेगी तैयारी
आपको बताते चलें कि मेजबान टीम 30 जून से एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी तैयारियां शुरू करेगी। दूसरी तरफ डोमिनिका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम 9 जुलाई को रवाना होगी। टीम के कप्तान ब्रेथवेट इस सीरीज में टीम का नेतृत्व करते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कौन सी 4 टीमें पहुंचेगी?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए क्वालीफायर्स खेल रही है वेस्टइंडीज
आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट खेल रही है। मौजूदा क्वालीफायर टूर्नामेंट जिंबाब्वे में खेला जा रहा है। जहां पर वेस्टइंडीज समेत कई अन्य टीमें भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं।
क्वालीफायर टूर्नामेंट में खेल रही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के कई खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आने वाले हैं लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।
माना जा रहा है कि अलजारी जोसेफ, काइल मेयर्स भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। इनके अतिरिक्त कई अन्य खिलाड़ी भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने जा सकते हैं।
इन स्थानों पर खेले जाने हैं टेस्ट मुकाबले
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी। दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस प्रकार है –
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), एलीक अथानाज, बोनर, जर्मन ब्लैकवुड, चंद्रपाल, रहकीम कॉर्नवाल, गेब्रियल, जोशुआ डा सिल्वा, अकीम जॉर्डन, केवम होज, जायेर मैकएलिस्टर, किर्क मैक जी, मार्किवियों मिंडले, एंडर्सन फिलिप, केमार रोच, रेमन रिफर, जेडन सील्स, जोमेल वारिकन।
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, समझ से परे सिलेक्टर्स का ये फैसला