WI vs SA : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बीते दिन यानी कि 28 मार्च जोहानिसबर्ग में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से पराजित कर दिया है।
तीसरे मुकाबले में 7 रनों से पराजित करने के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने 2-1 से सीरीज जीत ली है। सीरीज के पहले मुकाबले में बारिश का दखल देखने को मिला था जिसके कारण मुकाबले के ओवर कम करके खेल 11-11 ओवर का कर दिया गया था।
दक्षिण अफ्रीका को तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने 3 विकेट से मात दी है। पहले और तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरे मैच में 6 विकेट से हराया था। लेकिन तीसरा मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है।
रीजा हेंड्रिक्स ने उठाया जीत का बीड़ा
221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए वो 33 साल के धाकड़ बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स रहें, जिन्होंनें 11 चौके और दो छक्के लगाकर 44 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
हालांकि 18.3 ओवर तक टिकने के बावजूद उनकी ये शानदार पारी भी टीम के काम नहीं आ सकी और साउथ अफ्रीका की टीम को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।
अंतिम ओवर में जीत के लिए साउथ अफ्रीका को थी 26 रनों की दरकार
वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को जीत दर्ज करने के लिए आखिरी ओवर में 26 रनों की दरकार थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे एडन मार्क्रम ने 3 चौके लगाकर 6 गेंदों में 18 रन बनाए थे, हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 8 सालों में यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत हासिल की है।
अल्जारी जोसेफ रहे जीत के हीरो
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने रोमांचक जीत दर्ज की है। इस सीरीज में जीत हासिल करने से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका को t20 सीरीज में हराया था। 28 मार्च को खेले गए इस मुकाबले में जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट हासिल किए हैं।
उन्होंने पारी के 19 ओवर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कुल 3 विकेट हासिल करके दक्षिण अफ्रीका की टीम को करारा झटका दिया था। इस मुकाबले में जो सेफ ने अपने कोटे के 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 40 रन के एवज में 5 विकेट हासिल किए थे।
बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखर गई दक्षिण अफ्रीका
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 220 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे ऐसे में जीत दर्ज करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम को 221 रनों की दरकार थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे.
लेकिन वह जीत के लिए जरूरी नहीं बना पाई। इससे पहले 19वे और में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज केवल 9 रन ही जुटा पाए थे और 3 विकेट खो दिए थे।
ये भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकता पाकिस्तान, जानिए नया समीकरण
शानदार प्रदर्शन करके हासिल किया ‘प्लेयर आफ द मैच’ का पुरस्कार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 5 विकेट लेने वाले जोसेफ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया है। जबकि ‘जोनासन चार्ल्स ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार जीतने में सफल हुए हैं।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरा मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 213 रन ही लगा सकी थी।
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में रीजा हेंडरिक्स ने 11 चौके और दो छक्के लगाकर 44 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जबकि एडन मार्क्रम 18 गेंदों पर 35 रन बनाकर बगैर आउट हुए पवेलियन लौटे।
ये भी पढ़ें :55 छक्के ठोक चुका स्टार प्लेयर IPL 2023 से हुआ बाहर तो प्रीति जिंटा की टीम ने चला अब ये तगड़ा दांव