साल 2023 का पहला मैच भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में 2 रनों से अपने नाम कर लिया है श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने कमाल की कप्तानी की।
ऐसे में सिलेक्टर्स उनमें टी 20 टीम के भविष्य का कप्तान देख रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप की हार के बाद कई बार मांग उठ चुकी है कि हार्दिक पांड्या को T20 टीम का परमानेंट कप्तान बना दिया जाए। हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने की तीन मुख्य वजह है आइए हम आपको उसके बारे में बताते हैं।
आगे बढ़कर करते हैं टीम को लीड
किसी भी टीम के कप्तान का रोल रहता है कि वह खुद अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को भी प्रेरित करें इस मामले में हार्दिक पांड्या एक्सपर्ट है हार्दिक पंड्या धाकड़ बैटिंग और शानदार गेंदबाजी करने के लिए मशहूर है।
ये भी पढ़ें- मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज का फिर गरजा बल्ला, ठोका एक और तूफानी शतक, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री
वहीं श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या ने 29 रनों की पारी खेली थी इसके अलावा गेंदबाजी में भी हार्दिक पांड्या ने अपने पहले 3 ओवर में केवल 12 रन ही दिए थे।
मैदान पर लेते हैं महेंद्र सिंह धोनी जैसे फैसले
महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतरीन कप्तान के रूप में जाने जाते हैं वही मैदान पर हार्दिक पांड्या भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही फैसले लेते हैं मैदान पर हार्दिक बिल्कुल धोनी की तरह ही शांत रहते हैं।
यानी कठिन परिस्थितियों में भी वह धैर्य बनाए रखते हैं तथा कुछ भी फैसले लेने में वह हड़बड़ी नहीं दिखाते हैं बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम 5 T20 मैच जीत चुकी है।
लेते हैं अनोखे फैसले
हार्दिक पांड्या अपने अनोखे फैसले के लिए भी जाने जाते हैं हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने ऐसा ही एक फैसला लिया था जब विरोधी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की आवश्यकता थी
तब हार्दिक पांड्या ने खुद ओवर न फेंकते हुए टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल से गेंदबाजी करवाई थी जबकि अक्षर पटेल पहले ही 2 ओवर में कुल 21 रन चुके थे हालांकि फिर भी कप्तान ने अक्षर पटेल पर भरोसा जताया और अक्षर पटेल ने आखरी ओवर में रन बचाते हुए भारतीय टीम को 2 रनों से मैच जीता दिया।
यह भी पढ़ें : IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ अक्षर पटेल को क्यों दिया आखिरी ओवर? कप्तान हार्दिक पांड्या ने खोला राज