T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का हर किसी को इतंजार है। 24 अक्टूबर को यानी कर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये दोनों टीमें टी20 विश्व कप-2021 के अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
क्या खेलेंगे हार्दिक पांड्या?
मौजूदा समय में भारतीय टीम को एक चिंता खाए जा रही है, जो कि लंबे समय से जारी है। वो है हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी न करना। बता दें, हार्दिक पांड्या आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खेलने के बावजूद गेंदबाजी नहीं थी, जिसकी वजह से यह सवाल उठने लगे थे कि क्या हार्दिक पंड्या पूरी तरह से फिट है। क्या 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- T20 WC : भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने किया अपनी टीम का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट
हालांकि अब अहम मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पंड्या के गेंदबाजी करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कप्तान कोहली ने दिया जवाब
कैप्टन विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या की बॉलिंग को लेकर कहा कि हमें उसकी चिंता नहीं है। बतौर फिनिशर वो हमारे लिए काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में अगर ओवर्स की जरूरत पड़ती है, तो उसके लिए हमारे पास प्लान हैं। ऐसे में हम उसको लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट हैं।
सभी प्लेयरों को अपना बेस्ट देना होगा
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि हमारी टीम इस मैच को लेकर पूरी तरह तैयार है। हम पूरे विश्वास के साथ पाक के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान टीम पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पाक टीम भी मज़बूत है।
कैप्टन कोहली ने आगे कहा कि सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप मैच वाले दिन कैसा खेलते हो। पाकिस्तान की टीम काफ़ी मज़बूत दिख रही है। सभी प्लेयरों को अपना बेस्ट देना होगा। उन्होंने विश्व कप की तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हमें अलग-अलग टीमों के विरुद्ध खेलने का मौका मिलता है। जिनसे हम हर समय नही खेलते हैं।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली या बाबर आज़म : किसका पलड़ा रहेगा भारी, यहां जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल