पाकिस्तान से मिली हार के बाद क्या प्लेइंग XI में बदलाव करेगा भारत? इस दिग्गज की हो सकती है वापसी

पाकिस्तान से मिली हार के बाद से ही भारतीय प्रशंसक निराश है क्योंकि यह पहली बार है जब मेन इन ब्लू आईसीसी टूर्नामेंट में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारे हैं। जबकि मेन इन ग्रीन ने पाकिस्तानियों को अपने शानदार प्रदर्शन से खुश कर दिया। इस हार के बाद से प्लेइंग इलेवन में कुछ खिलाड़ियों को जगह न देने पर भारतीय फैंस ने आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू कर दिया हैं।

भुवनेश्वर कुमार के टीम में होने से लेकर आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर के शामिल नहीं होने तक, भारतीय प्रशंसकों ने ट्विटर पर विराट कोहली और टीम को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया।

ऐसे में माना जा रहा है कि अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी से भारत के लिए काफी चीज़ बदल सकती हैं।

वार्म अप मैच में गेंद से किया कमाल

thequint 2021 10 8ba374a2 3680 4fe9 bff7 9897a293b5d0 FCI9s19UcAYbtPP

रविचंद्रन अश्विन ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शीर्ष क्रम के दो विकेट लिए। उनके अनुभव और फॉर्म को देखते हुए, उन्हें इलेवन में चुना जाना चाहिए था। कल भारत के पास एक धीमी गति के गेंदबाज की कमी साफ दिखी। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में अश्विन को चुना जाता है या नहीं।

बल्लेबाज़ी में भी मिलेगी गहराई

images 2021 10 25T225531.736

अश्विन को टीम का हिस्सा बनाने पर भारत को बल्लेबाजी में भी गहराई मिलेगी। एक बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ साथ अश्विन ने कई बार बल्ले से भी कमाल किया है। ऐसा कई बार हुआ है कि अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को हार से बचाया है।

क्या कहते हैं आंकड़ें

अगर आंकड़ों की बात की जाए तो अश्विन ने अभी तक भारत के लिए 46 टी20 खेलें हैं। जिसमें उन्हें 11 बार बैटिंग करने का मौका मिला। इन 11 इनिंग्स में अश्विन ने 30 की औसत से 123 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर रहा हैं। वहीं 46 मैचों में उन्होंने लगभग 6 की इकॉनमी से रन देतें हुए 52 विकेट अपने नाम किये है। अश्विन को टीम में शामिल करने से भारत की टीम को एक बोलिंग आल राउंडर मिल जाएगा।

आने वाले दिनों में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। भारत की टीम जरूर उनके अनुभव का फायदा उठाना चाहेगी।