टीम इंडिया कैसे कर सकती है सेमीफाइनल में क्वालीफाई? बन रहे हैं 3 नए समीकरण

ICC T20 World Cup: आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। लगभग सभी टीमें अपने एक या दो दो मुकाबले खेल चुकी हैं। ऐसे में कुछ टीमें ऐसी हैं जिनका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। जो भी मुकाबले बचे हुए हैं उन्हें नाक आउट की तरह टीमें खेल रही हैं। एक तरफ जहां भारत पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल है तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी प्रतिद्वंदी टीम में भी दूसरे ग्रुप में आमने-सामने हैं।

दोनों ही टीमें चाहेंगीं मुकाबला जीतना

images 30 6

बात करें यदि इंडिया की तो टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथों हार चुका है। वहीं ग्रुप में इंडिया के साथ शामिल न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार कर पहला मैच गंवा चुका है ऐसी स्थिति में अब 31 अक्टूबर रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी।

ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। एक ओर टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना आवश्यक होगा तो वहीं न्यूजीलैंड भी इस मैच को जीतकर अपनी आगे की राह आसान करनी चाहेगी। भारत पाक के बीच में महा मुकाबले के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है ये मैच भी भारत-पाक मुकाबले की की तरह ही हाई-वोल्टेज होगा।

ये भी पढ़ें- IndvsNZ: पाकिस्तान के खिलाफ बना था सबसे बड़ा विलेन, कहीं इस बार फिर न बढ़ा दें कोहली की मुसीबत

प्वॉन्ट्स टेबल में इन टीमों से भी नीचे है टीम इंडिया

images 2021 10 27T201157.897

ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के हाथों हार गई है। इसके पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बीते 29 सालों के दौरान 11 मुकाबले खेले थे। जिनमें सभी में उसे जीत मिली है। भारत और न्यूजीलैंड हराकर ग्रुप 2 में शीर्ष पर पाकिस्तान की टीम काबिज़ है। न्यूजीलैंड और इंडिया अपना पहला मैच गंवाकर पाकिस्तान अफगानिस्तान और नामीबिया जैसी कमजोर टीमों से भी प्वॉन्ट्स टेबल में नीचे हैं।

अगर आगे की बात करें तो T20 वर्ल्ड कप 2021 में 3 तरह की चीजें सामने आ सकती हैं माना यह जा रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें अफगानिस्तान स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज कर लेंगी तो ये समीकरण निकलकर सामने आएगा।

ये है भारत के सेमीफाइनल में पहुँचने का समीकरण

1 93

1. इंडिया अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो इस स्थिति में टीम इंडिया को 8 अंक प्राप्त होंगे जबकि पाकिस्तान की टीम  10 अंकों के साथ शीर्ष पर रहकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर जाएगा।

2. यदि न्यूजीलैंड टीम इंडिया को परास्त करती है तो न्यूजीलैंड 8 अंकों की बदौलत ग्रुप टू में पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर काबिज होने के साथ ही अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

3. इस बात पर भी गौर करना अहम होगा कि यदि न्यूजीलैंड और इंडिया की टीमों के बराबर अंक होते हैं तो ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा। जिस भी टीम का रन रेट बढ़िया होगा। वह टीम टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच जाएगी। क्रिकेट के खेल में पहले से कुछ भी कहना संभव नहीं होता है ऐसे में अगर स्कॉटलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान की टीमें अपने प्रदर्शन के दम पर कुछ उलटफेर करती हैं तो टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस का रोमांच और बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का