आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों का नाम तय हो चुका है। दोनों अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को सेमीफाइनल मुकाबले में मात देकर फाइनल में पहुंची हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 नवंबर को पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त करके फाइनल का टिकट कटाया है।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर फाइनल का सफर तय किया है। इन दोनों टीमों के बीच अब 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने से इस बात की पुष्टि हो गई है कि इस बार आईसीसी T20 वर्ल्ड कोई नई टीम जीतेगी।
फाइनल में पहुंचने वाली इंदौर टीमों ने अभी तक वर्ल्ड कप का खिताब एक भी बार अपने नाम नहीं किया है। बात करें अगर न्यूजीलैंड की तो न्यूजीलैंड के लिए लिए वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि अगर हम पिछला रिकॉर्ड देखें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम कीवियों पर हमेशा भारी पड़ी है।
2019 वनडे विश्व कप की उपविजेता है न्यूजीलैंड
2019 के एकदिवसीय विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। उसे फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों सुपर ओवर में मात मिली थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि न्यूजीलैंड की खराब किस्मत के चलते इस बार भी उसे खिताब से महरूम रहना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम t20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंची है। ऐसे में उनके ऊपर मुकाबला जीतने का दबाव ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले ज्यादा रहेगा। अगर पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड पर भारी रही है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 14 T-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। जिनमें 9 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के हिस्से में सिर्फ 5 जीत आई हैं।
इंग्लैंड को सेमीफाइनल में मात देकर जोश से भर गई है कीवी टीम
न्यूजीलैंड की टीम मौजूदा वक्त में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है। अगर उसके फाइनल तक के सफर पर नजर डालें तो उसे केवल पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। मगर बाकी मुकाबले उसने जीते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर दे सकती है।
न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल और डेविड कॉन्वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं इंग्लैंड के खिलाफ डेरिल मिशेल ने 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 72 रन ठोक कर इंग्लैंड की हालत पतली कर दी थी। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम से ऑस्ट्रेलिया को सावधान रहना होगा। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब पर कब्जा कर सकती है। इसमें भी कोई दो राय नहीं है।
फाइनल जीतने के लिए कंगारुओं को गुप्टिल को जल्द करना होगा आउट
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। यदि ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मुकाबला जीतना है तो उन्हें सस्ते में आउट करना होगा। फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो वह गुप्टिल ही हैं। मार्टिन गुप्टिल ने फरवरी 2019 से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 T-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल कर 435 रन बनाए हैं इस दौरान उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 152. 10 का रहा है।
अगर मार्टिन गुप्टिल के बल्ले ने आग उगलना शुरू कर दी तो कंगारू के लिए फाइनल मुकाबला जीतना आसान नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अपने ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के दम पर मुकाबले में न्यूजीलैंड को पटखनी देने की जुगत में होगी।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात T-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 251 रन बनाए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर आरोन फिंच बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो कंगारुओं को फाइनल मुकाबला जीतने में आसानी हो सकती है।