IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच खेला जायेगा, जिसे कीवी टीम शानदार तरीके से जीतना चाहेगी, क्योंकि सीरीज पहले ही भारत ने अपने नाम कर ली है। वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया श्रीलंका के बाद अब कीवीयों का सूपड़ा साफ करने की योजना बना रही होगी।
इस बीच तीसरे वनडे में मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार खेलेंगे या नहीं। इस पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि टीम नियमित खिलाड़ियों को आराम देने या अंतिम मैच में रजत पाटीदार को प्लेइंग 11 में चुनने के बारे में नहीं सोच रही है।
गौरतलब है कि रजत पाटीदार अब तक कुल 45 टी20 मुकाबला खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 147 के स्ट्राइक से 1466 रन बना चुके हैं।
राहुल द्रविड़ ने कही ये बात
राहुल द्रविड़ ने कहा “मैं बस इतना कह सकता हूं कि रजत ने रणजी ट्रॉफी और एकदिवसीय क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए उन्हें कॉल-अप मिला है। वह पहले भी टीम के साथ रहे हैं। अब भी जब चोट के कारण श्रेयस अय्यर को बाहर किया गया था, तो हम रजत को लेकर आए थे, लेकिन जो लोग आसपास रहे हैं उन्हें पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए।”
ये भी पढे़ं- IND vs NZ : आज होगा तीसरा वनडे मुकाबला, बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
द्रविड़ ने आगे कहा “कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक वनडे में अच्छे रन नहीं मिले हैं। हम विश्व कप से पहले इन 15-विषम खेलों में उन लोगों को इष्टतम अवसर देने का प्रयास कर रहे हैं, जो मिश्रण में हैं। चोट लगने की स्थिति में हम विकल्पों की तलाश करेंगे। रजत जानता है कि वह सेट-अप में है और वह कतार में सबसे ऊपर है।”
वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट खेलनमे के सवाल पर द्रविड़ ने कहा “पिछले टी20 विश्व कप के बाद प्राथमिकता ये छह (वनडे) मैच हैं और विराट ने ये सभी मैच खेले हैं।
उन्हें रोहित और एक या दो अन्य लोगों के साथ थोड़ा ब्रेक मिलेगा, जहां हम कुछ टी20 क्रिकेट खेलेंगे। वे तरोताजा होकर आएंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने से पहले हमारे पास एक अच्छा सप्ताह का शिविर है”।
यह भी पढ़ें : ICC वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल की लंबी छलांग, विराट कोहली को भी बंपर फायदा, जानिए शीर्ष पर कौन काबिज?