भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज चल रही थी। इस सीरीज के तीनों मैच खेले जा चुके हैं। इसमें भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 1-0 से हार दी है। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है।
भारत और न्यूजीलैंड को अब यह दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। यह सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगी इसीलिए अभी भारतीय टीम न्यूजीलैंड में है। इसके बाद भारत की टीम बांग्लादेश चली जाएगी फिर बांग्लादेश में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ तीन वनडे मैच और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
इन सबके बीच भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि उन्होंने साल 2022 में खेले गए मैचो में बहुत ही ज्यादा शानदार प्रदर्शन दिया है और इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि इन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी मौका मिल सकता है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ इंडिया की गेंदबाज सौरभ कुमार इनके टेस्ट क्रिकेट के करियर के बीच में आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं है इसलिए इनकी जगह सौरभ कुमार को दी जा सकती है। इस समय भारतीय टीम के पास तीन स्पिनर उपलब्ध है लेकिन जडेजा के चोटिल होने के कारण चौथे स्पिनर की भी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- : IND vs NZ : हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी भारतीय टीम
Team India : सूर्यकुमार यादव और सौरभ कुमार में से किस को मिलेगी जगह
आपको बता दें कि बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 सितंबर से होगी और वही वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से होने वाली है।
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के बाद सभी पुराने सलेक्टर्स को निकाल दिया है. ऐसे में लोगों का मानना है कि इस समय बीसीसीआई स्काई को टीम में जगह दे सकती है। साल 2022 की शुरुआत में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी।
उस समय टीम में सौरभ कुमार भी मौजूद थे लेकिन इन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए 5 विकेट उड़ाए थे। अब यह जानना दिलचस्प होगा कि सौरभ और सूर्यकुमार यादव में से किसको टेस्ट मैच में जगह दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में राहुल त्रिपाठी ने लगाई शतकों की हैट्रिक, अब टीम इंडिया में है डेब्यू का इतंजार