इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अब तक कुल 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस लीग में अब तक पांच बार की चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मौजूदा सत्र में लगातार सात हार के साथ अंक तालिका में निचले पायदान पर है। और उसे अब भी एक अदद जीत की तलाश है।
पिछले मुकाबले में उसे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की हालत भी पतली है। चेन्नई की टीम अंक तालिका में दो जीत के साथ 9 वें पायदान पर काबिज है। और मुंबई इंडियंस की टीम अंतिम पायदान पर है।
यहां से अब दोनों टीमों के लिए आगे की राह और मुश्किल होने वाली है। जबकि दो जीत दर्ज चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के सामने भी मुश्किलें कम नहीं। ऐसे में यहां पर जानते हैं इन दोनों टीमों के प्ले आफ में पहुंचने की सफर के बारे में।
MI का प्ले ऑफ में पहुंचना मुश्किल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम लगातार सात मैच हारकर लगभग प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव भी नजर आ रहा है।
मान लीजिए कि मुंबई इंडियंस की टीम अपने शेष बचे सात मुकाबलों में जीत दर्ज करने में भी सफल हो जाती है तो उसको इसका ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा। अगर मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखना है तो उसे अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे ऐसा इसलिए क्योंकि उसका रन रेट पहले से ही माइनस में है।
मुंबई इंडियंस अपने साथ में जीत दी जाती है तो क्या पहुंच जाएगी प्ले ऑफ में?
मुंबई इंडियंस की टीम यदि अपने शेष बचे सभी मैच बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहती है तब भी उसे दूसरों टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।शेष बचे 7 मुकाबले जीतने की स्थिति में मुंबई इंडियंस के कुल 14 अंक होंगे मगर इस सीजन में 10 टीमों के खेलने के कारण प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 14 अंक पर्याप्त नहीं होंगे। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम अन्य टीमों को मात देकर जरूर चौंका सकती है।
CSK की राह भी है कठिन
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सत्र में कुल 7 मुकाबले खेल कर दो में जीत हासिल कर चुकी है ऐसे में उसके कुल 4 अंक हैं और वह स्थान पर बरकरार हैं।
सीएसके का रन रेट भी मुंबई इंडियंस की तरह ही माइनस में है।ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने शेष बचे 7 मुकाबलों में से कम से कम 6 मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। इतना ही नहीं इन जीतों का अंतर भी बड़ा होना चाहिए। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को अपने रन रेट को भी बेहतर करना होगा।
CSK के शेष बचे मैचों में जीत दर्ज करने पर क्या होगा समीकरण
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक टूर्नामेंट में सात मैच खेल कर दो में जीत हासिल करके अंक तालिका में नौवें पायदान पर काबिज है। ऐसे में अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट में अब अपनी शेष बचे साथ मुकाबले जीत लेती है तो उसके ऐसी स्थिति में अब कुल 18 अंक हो जाएंगे और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी।
मगर वर्तमान स्थिति और अन्य टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऐसा करना टेढ़ी खीर साबित होगा। क्योंकि इस बार टूर्नामेंट में आठ की बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं ऐसे में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।