T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली पारी का आगाज करेंगे या नहीं? Rohit Sharma ने दिया ये जवाब

अगले महीने यानी कि अक्टूबर माह की 16 तारीख से आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होनी है। टूर्नामेंट के शुरू होने में लगभग 1 महीने का ही समय शेष बचा है। ऐसे में लगभग सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई। भारतीय टीम 20 सितंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदानों पर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सवालों के जवाब देते हुए विराट कोहली टी-20 विश्व कप ओपनिंग करेंगे या नहीं इस पर भी अपनी राय जाहिर की है। आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप में भारत के आखिरी मुकाबले में दमदार शतक लगाया था।

विराट कोहली ओपनिंग का बेहतर विकल्प लेकिन…

Rohit Sharma

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से प्रैक्टिस सेशन से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया कि क्या विराट कोहली आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं क्या?

इसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा,’विराट कोहली निश्चित रूप से टी20 विश्व कप के लिए हमारे लिए ओपनिंग ऑप्शन हैं और हम इसे हमेशा ध्यान में रखेंगे। चूंकि हमने तीसरा ओपनर नहीं लिया है, वह अपनी फ्रेंचाइजी आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हैं और उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए यह हमारे लिए निश्चित ही एक विकल्प है।” 

कप्तान के साथ पारी का आगाज करेंगे केएल राहुल

RAHUL ROHIT AFGTRआपको बताते चलें कि भले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को ओपनिंग के विकल्प के रूप में स्वीकार किया हो लेकिन, वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में केएल राहुल (KL Rahul) के साथ रोहित शर्मा की पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।

उन्होंने अपनी बातचीत में आगे कहा,”केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे। उनके प्रदर्शन पर कभी-कभी किसी का ध्यान नहीं जाता है।” भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हाल ही में खेले गए एशिया कप में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला था।

गौरतलब है कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होना है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया अपनी स्क्वायड का ऐलान कर चुकी। इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा भारत के कप्तान होंगे, जबकि केएल राहुल उप कप्तानी का दायित्व निभाएंगे।