विंडीज के जाने-माने ताबड़तोड़ ओपनर एविन लुईस ने अपनी ऑल टाइम T20 प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है। विंडीज के इस खिलाड़ी ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी सहित 4 अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में जगह दी है। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज इविन लुईस अपने द्वारा ऑल टाइम T20 प्लेइंग इलेवन के बारे में बता रहे हैं।
रोहित और क्रिस गेल की होगी सलामी जोड़ी
एविन लुईस ने अपनी ऑल टाइम T20 प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल और भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया है। जबकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को नंबर 3 पर चुना है।
एविन लुईस ने आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को चौथे नंबर पर जगह दी है। वहीँ मध्यक्रम में 5 वें नंबर के लिए अपने साथी खिलाड़ी व मौजूदा वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड को को अपनी ऑल टाइम T20 प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
एमएस धोनी को चुना कप्तान
छठे नंबर के लिए उन्होंने भारतीय कप्तान एम एस धोनी को टीम में शामिल करने के साथ एम एस धोनी को टीम का कप्तान भी बनाया है। इविन लुईस ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को सातवें नंबर के लिए चुनते हुए उन्हें ऑलराउंडर के रूप में चुना है। तो वहीँ भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा को भी इविन लुईस ने बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी है । और अफगानिस्तान के रशीद खान को स्पिनर स्पेशलिस्ट की भूमिका के साथ टीम में स्थान दिया है।
बुमराह और स्टार्क देंगे तेज़ गेंदबाज़ी को धार
उन्होंने अपनी ऑल टाइम T20 प्लेइंग इलेवन की तेज गेंदबाजी का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और इंडियन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपा है।
एविन लुईस ने चुनी अपनी ऑलटाइन T20 XI-
Spoiler: MS Dhoni as (C) & (WK) for Evin in his all-time T20I XI. 😁#HallaBol | #RoyalsFamily | @T20WorldCup pic.twitter.com/r7mIsDICXW
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 29, 2021
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, कीरोन पोलार्ड, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क