कल हरमनप्रीत के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने पहला वूमेंस प्रीमियर लीग जीत इतिहास रच दिया। उन्होंने 5 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली मेग लेनिंग की टीम दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। इस लो स्कोरिंग मैच में नेट सेवियर प्लेयर ऑफ द मैच रही। उनकी 60* रन की पारी ने उनकी टीम को जीत दिलाई।
विनिंग टीम को मिली 6 करोड़ रुपए की इनामी राशि और चमचमाती ट्रॉफी
इस लीग की विनर और रनर अप टीम पर जमकर इनामों की बारिश हुई। जहां विनिंग टीम मुंबई इंडियंस को टाटा कैपिटल्स की लिमिटेड एडिशन घड़ियां मिली। वहीं टीम ने विनिंग ट्रॉफी के साथ साथ 6 करोड़ रुपए भी अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान कप्तान शादाब खान की एक छोटी गलती पड़ी टीम पर भारी, अफगानिस्तान से मिली 6 विकेट से करारी हार
इसके अलावा मुंबई की टीम के कई खिलाड़ियों ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कई खिताब अपने नाम किए। जहां हेली मैथ्यूज ने मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर और पर्पल होल्डर रहकर 10 लाख रुपए अपने नाम किए।
वहीं यस्तिका भाटिया को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब मिला साथ ही इनाम के तौर पर उन्हें ट्रॉफी और 5 लाख रुपए मिले। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर को कैच ऑफ़ द सीजन का खिताब मिला, इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई। नेट सेवियर ब्रंट को प्लेयर ऑफ द मैच बने के लिए 2.5 लाख रुपए मिले।
दिल्ली की टीम ने भी जीती 3 करोड़ रुपए की इनामी राशि
वहीं वीपीएल की रनर अप टीम दिल्ली कैपिटल्स को टाटा कैपिटल्स की लिमिटेड एडिशन घड़ी के साथ साथ रनर अप टॉफी और 3 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली। वहीं दिल्ली की खिलाड़ी राधा यादव को पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच बनने के लिए 1 लाख रुपए की इनामी राशि और ट्रॉफी मिली।
वहीं कप्तान मेग लेनिंग ऑरेंज कैप होल्डर रही जिसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली। इसी के साथ एक कामयाब सीजन का अंत हुआ। अगले साल और टीम के इस लीग में शामिल होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- 55 छक्के ठोक चुका स्टार प्लेयर IPL 2023 से हुआ बाहर तो प्रीति जिंटा की टीम ने चला अब ये तगड़ा दांव