वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल खेलने वाली टीमों के नाम तय हो चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के मध्य इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में 7 जून से फाइनल मुकाबले की शुरुआत होनी है। फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत की स्क्वाड की घोषणा अभी नहीं हुई है।
इससे पहले विजडन ने 2021-23WTC की टीम की घोषणा कर दी है। विजडन द्वारा चुनी गई इस टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) को जगह मिली है। उनके अतिरिक्त विजडन की टीम में दो अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
ऋषभ पंत के साथ जसप्रीत और जडेजा भी टीम में हुए शामिल
आपको बताते चलें कि विजडन ने 2021-23 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम का ऐलान करते हुए ऋषभ पंत की अतिरिक्त रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) और जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) को भी टीम में जगह दी है।
ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। दूसरी तरफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें :PSL 2023: आखिरी गेंद पर पलटा मैच और हारा हुआ मुकाबला जीतकर चैंपियन बन गई शाहीन आफरीदी की टीम
टीम में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा खिलाड़ी किए गए हैं शामिल
विजडन की टीम में ऑस्ट्रेलिया के लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, पैट कमिंस और नाथन लायन को जगह मिली है। इंग्लैंड से जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका के 2 क्रिकेटर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। दिनेश चांदीमल और करुणारत्ने। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा भी विजडन की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
इंग्लैंड में खेला जाएगा डब्लूटीसी का फाइनल
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून महीने की 7 तारीख से इंग्लैंड स्थित ‘द ओवल’ में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए न ही अभी तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा की गई है, न ही भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ है। टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया को पराजित करके अपने नाम किया था।
विजडन WTC की टीम इस प्रकार है :
उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, मार्नस लाबुशेन, दिनेश चांदीमल, जॉनी बेयरस्टो, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा और नाथन लियोन।
ये भी पढ़ें :“मैं अपना विकेट नहीं देना…”, भारत के खिलाफ शतक जड़ने पर उस्मान ख्वाजा की आयी बड़ी प्रतिक्रिया