दुबई से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि दुबई में Al Mamzar बीच पर एक बड़ा हादसा हो गया है और इस हादसे में एक कार पार्किंग स्थल से सीधा समुद्र के बीच जा पहुंची। दरअसल, दुबई के अल ममज़ार बीच पर कार पार्किंग में एक महिला एक कार को पार्क कर रही थी इसी दौरान इस महिला ने कार से नियंत्रण खो दिया और ये कार पार्किंग स्थल से सीधा समुद्र में जा गिरी।
वहीं इस हादसे को लेकर पोर्ट पुलिस स्टेशन के मैरीटाइम रेस्क्यू के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अब्दुल्ला अल नकबी ने जानकारी दी है कि हमें कमांड रूम को बीते शुक्रवार शाम 4 बजे एक इमरजेंसी कॉल आया जिसमे हमें समुद्र में गिरने वाली एक कार के बारे जानकारी मिली।
इसी के साथ निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अब्दुल्ला अल नकबी ने इस हादसे को लेकर जानकारी दी है कि हमें फ़ोन के द्वारा पता चला कि एक 41 वर्षीय अरब राष्ट्रीय महिला चालक पार्किंग में गाड़ी पार्क कर रही थी। वहीं इस दौरान उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधा समुन्द्र में चली गयी।
अल नक़बी ने ये भी कहा कि, इस महिला ड्राइवर ने पार्किंग स्थल पर कार को पार्किंग लगाते समय पार्किंग गियर के P का इस्तेमाल नही किया साथ ही उन्होंने पार्किंग में हैंड ब्रेक का इस्तेमाल नहीं किया और इस दौरान गाड़ी आगे की ओर बढ़ गयी और कार सीधा समुद्र तट की पार्किंग से समुद्र के बीच में चली गयी। इस हादसे में महिला ड्राइवर डूबने से पहले कार से भागने में कामयाब रही और इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी है।
वहीं गोताखोरों की मदद से कार को समुन्दर से बाहर निकला गया। इसी के साथ अल नकबी ने ड्राइवरों से समुद्र तटों और खाड़ियों के पास गाड़ी चलाते समय ध्यान रखने की अपील की।