UAE से पति का श’व लेकर भारत लौटी महिला, आंसू पोछतें हुए बोलीं- ‘वह मुझे अकेला छोड़ गए, ये मेरी पहली अकेली यात्रा है’

इस समय सभी देश कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है और इस लॉकडाउन के कारण विदेशों में कई भारतीय नागरिक फंसे हुए है। जिन्हें अब वंदे मातरम् मिशन के जरिये भारत लाया जा रहा है। वहीं वंदे मातरम् मिशन के तहत चेन्नई में अभी तक दो विमान संयुक्त अरब अमीरात से आ चुके हैं। वहीं इस विमान में एक महिला अपने पति का श’व भी साथ लेकर आई है। जिसको देखकर सभी लोग भावुक हो गए।

दरअसल, एक 29 वर्षीय महिला जिसका नाम कोल्लम्मल था वो एयर इंडिया एक्सप्रेस उडान आईएक्स 540 में अन्य यात्रियों के साथ विमान में सवार हुई। वहीं जब ये महिला अपने पति एल कुमार (35) का श’व लेकर एअरपोर्ट पर उतरी तो हवाई अड्डे पर मौजूद सभी यात्री भावुक हो गए।

1 19

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, कोल्लम्मल के पति एल कुमार रास-अल-खैमाह स्थित राक सेरेमिक्स में वरिष्ठ गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वहीं कुमार को 13 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान ही दिल का दौ’रा पड़ा जिसके बाद कुमार को अस्पताल में भर्ती किया गया वहीं शाम को उसकी पत्नी को जानकारी मिली कि दिल का दौ’रा पड़ने से उनके पति का नि’धन हो गया है।

 

वहीं महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी हुई और दो साल पहले वह यहां आई थी। उसने कहा , “वह मेरे सब कुछ थे, बच्चे की तरह वह मेरी देखभाल करते थे। मैं इसलिये जीवित हूं कि उनका पा’र्थिव शरीर मुझे वापस घर ले जाना है।” अपने आंसुओं को पोछतें और स्वयं को संभालते हुए बुरी तरह व्य’थित कोल्लम्मल ने कहा, “मैंने कभी अकेले कहीं यात्रा नहीं की । वह मुझे अकेला छोड़ गए और यह मेरी पहली अकेली यात्रा है। किसी महिला को ऐसा दिन नहीं देखना पडे।”