INDW vs PAKW: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर साल 2023 का महिला t20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला अपनी चिर- प्रतिद्वंदी माने जाने वाली पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से खेलेगी। मुकाबले की शुरुआत रविवार को शाम साढे 6:00 बजे से होगी। 6:00 बजे मुकाबले का Toss होगा जबकि मुकाबले की पहली Ball 6:30 बजे डाली जाएगी।
टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर के सामने एक बड़ी मुश्किल यह है कि चोट के कारण पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना नहीं खेलने वाली हैं। ऐसे में आइए जानने का प्रयास करते हैं कि आखिरकार भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कैसी प्लेइंग इलेवन रहने वाली है?
पारी की शुरुआत करेंगी यह बल्लेबाज
स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी में भारत के लिए इस मुकाबले में पारी की शुरुआत का जिम्मा जेमिमाह रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के कंधों पर हो सकता है। भारत और पाक की टीमें आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप -बी में रखी गई। दोनों टीमें आज के मुकाबले में जीत हासिल करके बढ़त लेने का प्रयास करेंगी।
मध्यक्रम को धार देंगी यह बल्लेबाज
स्मृति मंधाना अगर प्लेइंग इलेवन में नहीं है तो उनकी जगह पर दीप्ति शर्मा टीम की उप कप्तानी करती नजर आ सकती हैं। मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और हरीलीन देओल टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में होंगी। टीम की जरूरत के हिसाब से यास्तिका भाटिया और पूजा वस्त्रकर भी बल्लेबाजी करने में सक्षम है।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वायड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना ,शेफाली वर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव,रेणुका ठाकुर, अंजलि सर्वानी और पूजा वस्त्रकर।
अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी भारतीय महिला टीम तो आज पाकिस्तान के खिलाफ जीत सकती है महा-मुकाबला
शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देअओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान) पूजा वस्त्रकर, यास्तिका भाटिया, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा और रेणुका सिंह।